दबिश: तस्करी करने की नई तरकीब , एम्बुलेंस में भर कर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने दबोचा

तस्करी करने की नई तरकीब , एम्बुलेंस में भर कर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने दबोचा
  • कामठी क्षेत्र के कमसरी बाजार इलाके में सामने आया मामला
  • तलाशी में एम्बुलेंस के अंदर 8 गोवंश मिले
  • एम्बुलेंस का चालक अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र व राज्य सरकार ने गोवंश तस्करी पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे व्यावसायिक तौर पर अभी भी जारी कर रखा है। गोवंश तस्करी में लिप्त लोगों की बढ़ती धर-पकड़ के चलते उन्होंने तस्करी करने की नई तरकीब निकाल ली है। तस्करी के लिए एम्बुलेंस का उपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कामठी क्षेत्र के कमसरी बाजार इलाके में सामने आया है।

ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे मवेशी : पुलिस के अनुसार जुनी कामठी थाने के थानेदार प्रशांत जुमडे को गुप्त सूचना मिली थी कि गोवंश लादकर एक एम्बुलेंस कामठी की ओर आ रही है। जुमडे ने कमसरी बाजार के पास लगी नाकाबंदी में एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 34 सीवी- 2565 को रोका। तलाशी में एम्बुलेंस के अंदर 8 गोवंश ठूंस- ठूंसकर भरे हुए मिले। गोवंशों को पुलिस ने छुड़ाकर पारडी की गोशाला में भेज दिया। इनकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। गोवंशों व एम्बुलेंस की कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।

आरोपी चकमा देकर फरार : एम्बुलेंस का चालक अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक इन गोवंशों को बूचड़खाना ले जा रहा था। पुलिस ने फरार एम्बुलेंस चालक, उसके मालिक व गोवंश के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त निकेतन कदम व सहायक पुलिस आयुक्त विशाल क्षीरसागर के मार्गदर्शन में की गई है।

अवैध शराब विक्रेताओं पर छापा 3 जुआरी पकड़ाए : पुलिस के दस्ते ने तीन आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। तीनों आरोपी कोराडी क्षेत्र के कवठा परिसर में ईंट भट्ठा के पास ताश पत्ते पर पैसे की हार-जीत का दांव खेल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में देवधन रज्जूराव तेलंगे (32) इंदिरा नगर, खापरखेड़ा, विकास विभीषण डवले (38) लुंबिनी नगर, जरीपटका और प्रणय राजेश मेश्राम (25) बाराखोली, इंदोरा निवासी शामिल हैं। जुआरियों से पुलिस ने ताश पत्ते, दो मोबाइल, बैटरी, टाॅर्च, वाॅटर कैन, दरी, मोटरसाइकिल व नगदी 3265 रुपए सहित 56 हजार 465 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   11 April 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story