नागपुर: रेल विकास कार्य के चलते 3 ट्रेनों का मार्ग बदला, 14 विलंब से पहुंची तो 8 ट्रेनें रद्द

रेल विकास कार्य के चलते 3 ट्रेनों का मार्ग बदला, 14 विलंब से पहुंची तो 8 ट्रेनें रद्द
  • परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
  • विकास कार्य के चलते 3 ट्रेनों का मार्ग बदला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अंतर्गत आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सेक्शन के मध्य विभिन्न स्टेशनों में रेल लाइन विस्तार का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न यात्री ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

5 से 12 सितंबर 2024 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मेरठ सिटी–खुर्जा-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना के रास्ते बिलासपुर पहुंचेगी।

13 से 16 सितंबर को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना–रुठियाई-सोगरिया-बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-खुर्जा- मेरठ सिटी के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी।

13 सितंबर को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नई कटनी जंक्शन–मानिकपुर-प्रयागराज-गोविंदपुरी-टूण्डला-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी |

14 ट्रेनें विलंब से पहुंची, 8 ट्रेनें रद्द, यात्री बेहाल

विकासकार्य तो कई जगह भारी बारिश के कारण ट्रेनों की चाल धीमी पड़ गई है। ऐसे में नागपुर स्टेशन पर आनेवाली गाड़ियां घंटों विलंब से आ रही हैं। यही नहीं कई ट्रेनों को अनेको कारणों से रद्द भी किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुवार को नागपुर स्टेशन पर आनेवाली 14 ट्रेनों घंटों विलंब से पहुंची है। वही 8 ट्रेनों को रद्द किया गया।

यह ट्रेनें हुई रद्द

:: 11201 नागपुर डैली एक्सप्रेस

:: 12616 न्यू दिल्ली जीटी एक्सप्रेस

:: 20806 न्यू दिल्ली-विशाखापट्‌टनम एपी एक्सप्रेस

:: 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस

:: 06510 दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर एक्सप्रेस

:: 11202 नागपुर डैली एक्सप्रेस

:: 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस

:: 12670 गंगाकावेरी एक्सप्रेस

यह पहुंची घंटो लेट

:: 22403 न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 8 घंटे 37 मिनट

:: 12295 दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 3 घंटे 38 मिनट

:: 16032 अंदमान एक्सप्रेस 11 घंटे 35 मिनट

:: 07255 हैद्राबाद-पोरबंदर विकली स्पेशल 2 घंटे 19 मिनट

:: 07649 सिकंदराबाद-दानापुर विकली स्पेशल 3 घंटे 59 मिनट

:: 12615 त्रिवेंद्रम-न्यू दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 9 घंटे 10 मिनट

:: 12626 न्यू दिल्ली त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 8 घंटे

:: 03245 दानापुर विकली एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट

:: 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट

:: 18030 शालीमार-एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस 5 घंटे

:: 12621 मद्रास-नई दिल्ली तमिलनाडू एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट

:: 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट

:: 12625 त्रिवेंद्रम-न्यू दिल्ली केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट

:: 12652 निजामुद्दीन-मधुराई एक्सप्रेस 5 घंटे

Created On :   5 Sept 2024 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story