नागपुर: बैडमिंटन अकादमी के कार्यक्रम में डॉक्टर उदय बोधनकर ने बताए खास टिप्स

बैडमिंटन अकादमी के कार्यक्रम में डॉक्टर उदय बोधनकर ने बताए खास टिप्स
  • डॉक्टर उदय बोधनकर ने साझा किए अनुभाव
  • बैडमिंटन अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जाने माने डॉक्टर उदय बोधनकर रहबर बैडमिंटन अकादमी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जहां उन्होंने बैडमिंटन अकादमी के युवाओं के साथ अनुभव साझा किए। डॉक्टर उदय बोधनकर ने जहां खिलाड़ियों को उत्साहित रहने के टिप्स दिए। वहीं कहा कि विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। बैडमिंटन क्लब उन के लिए मील पत्थर साबित हो रहा है, जो बैडमिंटन खेलना चाहते हैं, सीखना चाहते हैं। बहुत ही पेशेवर कोच के आरबीए अकादमी में सेवाएं दे रहे हैं।


खास बात है कि इस मौके पर विजेताओं को उनकी माताओं ने सम्मानित किया गया। यहां खिलाड़ियों को खेल मनोविज्ञान और पोषण संबंधी भी मार्गदर्शन प्रदान प्रदान किया जा रहा है। सभी उम्र और कौशल स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी एस.क्यू. ज़ामा और टेंभुर्न भी सम्मानित अतिथि थे। श्रीमती शबनम, कुरैशी एवं लकी खान ने आभार जताया।




Created On :   4 Jan 2024 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story