- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दीपावली : ड्रोन की तरह उड़ेंगे...
दीपावली: दीपावली : ड्रोन की तरह उड़ेंगे पटाखे, उपराजधानी में सज गई दुकानें
- आसमान में फूटने वाले पटाखों की मांग
- थोक के 9 और 1000 से ज्यादा खुदरा विक्रेता
- सज गई हैं दुकानें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. दीपावली का त्योहार पटाखों की गूंज के बिना अधूरा लगता है। दिवाली के लिए शहर का पटाखा बाजार सज गया है। इस साल फैंसी पटाखों की नई रेंज आई है। ड्रोन की तरह उड़ने वाला ड्रोन पटाखा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसी प्रकार फैंसी पटाखों में म्यूजिकल चक्करी, क्रैकलिंग अनार, मल्टीकलर अनार आदि भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऊपर जाकर अलग-अलग रंगों को बिखेरने वाली पायलियों में भी नई वेराइटी आई है। इसमें फ्लैश क्विन, रेनबो, पिकॉक, पैराशूट वाली पायली बाजार में उपलब्ध है। इस साल पटाखाें के दाम पिछले साल के स्तर पर ही हैं। व्यापारियों का कहना है कि कुछ आइटम्स के दाम 5 प्रतिशत तक कम हुए हैं।
आसमान में फूटने वाले पटाखों की मांग
अब लोग जमीन पर फूटने वाले पटाखों की मांग कम करते हैं। इसके विपरीत आसमान में जाकर फूटने वाले पटाखों की मांग अधिक है। यही कारण है कि बाजार में फैंसी पटाखों की रेंज काफी बढ़ गई है। सुतली बम, लक्ष्मी बम, छाेटे पटाखों की डिमांड कम हो गई है। पटाखा व्यापारी पंकज बालानी ने बताया कि फैंसी पटाखों में रेनबो के 7 कलर वाली पायली, ड्रोन पटाखा, मल्टी कलर और फ्रैंकलिन अनार काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फ्लैश क्विन पटाखा भी पसंद आ रहा है। यह पटाखा फ्लैश करते हुए आसमान में जाता है, जो सिल्वर कलर छोड़ता है। पिकॉक नाम का फैंसी पटाखा जलाने के बाद मोर की तरह दिखाई देता है।
थोक के 9 और 1000 से ज्यादा खुदरा विक्रेता
शहर में पटखों के 9 थोक और 1000 से ज्यादा खुदरा पटाखा विक्रेता हैं। होलसेल व्यापारी दिवाली के बाद से ही आर्डर बुक करा देते हैं, जबकि खुदरा विक्रेताओं की खरीदी दिवाली के 3 महीने पहले से शुरू होती है।
बढ़ेंगे कस्टमर: पंकज बालानी ने बताया कि पटाखों की दुकानें सज गई हैं, लेकिन अभी बहुत कम लोग पटाखे खरीद रहे हैं। दिवाली पर पहले कपड़े, लाइटिंग आदि खरीदी जाती है। बुधवार से पटाखा बाजार में कस्टमर बढ़ेंगे।
Created On :   5 Nov 2023 3:57 PM IST