दूसरी लिस्ट: महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की आ सकती है लिस्ट, टिकट मिलने की संभावना

महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की आ सकती है लिस्ट, टिकट मिलने की संभावना
  • राज ठाकरे को लेकर बावनकुले ने कहा-वे बेबाक बोलने वाले नेता हैं
  • सीट साझेदारी पर चर्चा जारी है

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों को तय करने में जुटी हुई हैं। इस कड़ी में सोमवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक बैठक चली, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा आदि राज्यों की बची सीटों पर चर्चा हुई और उम्मीदवारों के नाम तय किए। पार्टी करीब देढ़ सौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही घोषित करेगी। पार्टी ने पिछले सप्ताह अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमे 195 नाम शामिल थे। हैरानी की बात यह थी कि इस सूची में महाराष्ट्र के किसी भी उम्मीदवार का नाम शामिल नही था। उस दौरान यह कहा गया था कि महायुति में शामिल सहयोगी दलों में सीट बंटवारा तय नहीं हुआ, इसलिए नाम घोषित नहीं किये गए। सीट बंटवारे का फार्मूला अब तक तय नही हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शिंदे सेना और राकांपा द्वारा जिन सीटों पर अपनी दावेदारी नहीं बताई है, उन सीटों के उम्मीदवारों कर नामों पर बैठक में चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की।

गठबंधन पर क्या हैं समीकरण

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा गठबंधन मेें सीट साझेदारी को लेकर आ रही खबरें फिलहाल निराधार हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि भाजपा गठबंधन की बैठक के बाद सही व अधिकृत जानकारी सामने आएगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व उसके अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ भाजपा की करीबी को लेकर बावनकुले ने कहा कि मनसे व भाजपा की विचारधारा अलग है। फिलहाल गठबंधन का कोई सवाल नहीं है। राज ठाकरे बेबाक बोलने वाले नेता हैं।

ठाकरे पर साधा निशाना

सोमवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बावनकुले ने कहा कि जब जन कल्याण का मौका मिला था, तब उद्धव ठाकरे घर में बैठे थे। मुख्यमंत्रित्व काल में ठाकरे केवल दो दिन घर से बाहर निकले। कोविड संक्रमण काल में विपक्ष में रहते हुए भी देवेंद्र फडणवीस अस्पतालों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते रहे। महाविकास आघाड़ी केवल जनता में भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। भाजपा गठबंधन में सभी दलों को सम्मान दिया जाता है। सीट साझेदारी को लेकर 80 प्रतिशत निर्णय हुआ है। शेष निर्णय दो दिन में होगा। राकांपा नेता रोहित पवार के मामले पर बावनकुले ने कहा कि रोहित को जांच में सहयोग देना चाहिए। ईडी की नोटिस का जवाब सीधे तौर पर दिया जा सकता है, लेकिन जांच दल पर दबाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   12 March 2024 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story