चुनाव की सुगबुगाहट: अजित गुट के विधायक के वर्ली में भावी उम्मीदवार के लगे पोस्टर पर चर्चा तेज

अजित गुट के विधायक के वर्ली में भावी उम्मीदवार के लगे पोस्टर पर चर्चा तेज
  • आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट
  • वर्ली विधानसभा सीट पर सभी की नजरें
  • भावी उम्मीदवार के लगे पोस्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच वर्ली विधानसभा सीट पर सभी की नजरें आकर टिक गई हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव) के आदित्य ठाकरे मौजूदा विधायक हैं। इस सीट से शिंदे गुट और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की तैयारी के बीच अब अजित गुट के विधायक अमोल मिटकरी के भावी उम्मीदवार के बैनर लगे हैं। जिसमें 'घड़ी' वाले विधायक को जीत की शुभकामनाएं दी गई हैं। इस बैनर पर मिटकरी का फोटो लगा हुआ है। दरअसल वर्ली की कई जगहों पर अमोल मिटकरी के भावी उम्मीदवार के बैनर लगे तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि शिवसेना के दोनों गुटों के अलावा मनसे के मैदान में उतरने के बाद अब अजित गुट भी इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाला है। हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने सार्वजनिक तौर पर इस सीट से चुनाव लड़ने का कोई ऐलान नहीं किया है।

शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे वर्तमान में वर्ली विधानसभा से विधायक हैं। साल 2019 के चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरा था और विधायक बना था। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि वर्ली सीट से मनसे के संदीप देशपांडे उम्मीदवार होंगे और इसके लिए वह तैयारी में भी जुट गए हैं। कुछ दिनों पहले ही शिंदे गुट ने महाराष्ट्र बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सुशीबेन शाह को वर्ली विधानसभा का प्रभारी बनाया था और उनके भी चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी। ऐसे में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वर्ली विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Created On :   23 Aug 2024 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story