नागपुर: चुनाव से पहले जिले में धनवर्षा, 668 करोड़ की योजना के प्रारूप को मंजूरी

चुनाव से पहले जिले में धनवर्षा, 668 करोड़ की योजना के प्रारूप को मंजूरी
  • 1431 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की गई
  • ‘डीपीसी' के सभी प्रस्ताव अविलंब जमा करें : फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले जिले पर पकड़ बनाने सरकार ने जोर लगा दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला नियोजन समिति के सभी प्रस्तावों को आचार संहिता लागू होने से पहले लागू करने पर जोर दिया है। इस वर्ष जिले को बड़ी धनराशि भी दी गई है। 2024-25 के लिए 668 करोड़ की योजना के प्रारूप को मंजूरी दी गई। सौ फीसदी निधि तत्काल जिले के विकास कार्यों पर खर्च करने का निर्देश उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला नियोजन समिति की बैठक में दिया। पिछले साल 2023-24 में मार्च अंत तक 852 करोड़ खर्च हुए थे। यह करीब 99.34 प्रतिशत है। नियोजन समिति ने आज वर्ष 2022-23 के अंतर्गत मार्च 2023 तक हुए 852.90 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दे दी। इसके अलावा 1431 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की गई है।

राज्य स्तरीय बैठक में अंतिम मुहर लगेगी

बैठक में जिला वार्षिक योजना के अंतर्गत तीनों योजनाओं सर्वसामान्य, अनुसूचित जाति उपयोजना एवं जनजाति घटक कार्यक्रम के वर्ष 2024-25 के प्रारूप योजना का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2024-25 की प्रारूप योजना के अंतर्गत विभिन्न एजेंसियों से 2100 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हालांकि, सरकार द्वारा तय की गई अधिकतम सीमा 668 करोड़ रुपए के प्रारुप को मान्यता दी गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा 1431 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की गई है। इस प्रारूप योजना को राज्य स्तरीय बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद इसे अंतिम मंजूरी दी जाएगी।

तीन माह में खर्च करने की चुनौती

जिला वार्षिक योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 से जिला सड़क सुरक्षा उपायों पर गृह (परिवहन) विभाग की एक नई योजना शामिल की गई है। बैठक में वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दिसम्बर 2023 तक किये गये खर्च की समीक्षा की गई। नागपुर जिला वार्षिक योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सामान्य योजना, अनुसूचित जाति उपाय योजना, आदिवासी घटक कार्यक्रम के लिए 103672.99 लाख का परिव्यय बजट किया गया है तथा कुल 71658.77 लाख निधि का बजट संवितरण प्राप्त हुआ है।

इन्हें तीर्थ स्थलों का दर्जा

सामान्य जिला वार्षिक योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिला परिषद नागपुर द्वारा प्रस्तावित तीर्थ विकास कार्यक्रम में कामठी स्थित श्री सिंहासन के हनुमान मंदिर, सेवा समिति तेलीपुरा येरखड़ा, मौजा खापा (सोनार) कोंढली में ओम बहिरामबाबा देवस्थान, नागपुर ग्रामीण में बहुउद्देश्यीय आर्य क्षत्रिय तेलंग समाज संस्था नागपुर के अंतर्गत मां निमिष्बां देवी मंदिर विद्यानगर बोखारा एवं श्री क्षेत्र बेल्लोरी हनुमान देवस्थान बाबुलखेड़ा कामठी तीर्थक्षेत्र को कामठी की बजाए सावनेर में शामिल करने, इन तीर्थक्षेत्र स्थलों को क दर्जा घोषित करने बाबत और कार्यकारी अभियंता (प्रकल्प) नागपुर महानगरपालिका द्वारा प्रस्तावित किए कल्याणेश्वर मंदिर, नगरखाना, महल, नागपुर को तीर्थ स्थल को ‘क’ वर्ग का दर्जा घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया गया।

ये थे उपस्थित

देशपांडे सभागृह में उपमुख्यमंत्री एवं पालकमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की अध्यक्षता में हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दटके, अनिल देशमुख, समीर मेघे, राजू परवे, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, विकास ठाकरे, डॉ. नितिन राऊत, टेकचंद सावरकर, आशीष जायसवाल, मनपा आयुक्त डाॅ. अभिजीत चौधरी, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर व जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   2 Jan 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story