- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अगले साल तैयार होगा डेंटल सुपर...
नागपुर: अगले साल तैयार होगा डेंटल सुपर स्पेशलिटी, अस्पताल व लोकनिर्माण विभाग का प्रयास
- आधुनिक उपचार पद्धति विभाग होंगे
- हॉस्पिटल नए साल में शुरू हाेने का अनुमान
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य का पहला डेंटल सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल शुरू करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग के बीच समन्वय से काम जल्दी पूरा किया जानेवाला है। ताकि बरसों से चल रही इस योजना को जल्द पूरा किया जा सके। नये वर्ष में डेंटल सुपर स्पेशलिटी शुरू होने की संभावना व्यक्त की गई है। कोरोनाकाल के बाद से चल रहे धीमी गति के काम को तेजी मिलने का दावा किया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल से संलग्न डेंटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नये साल में शुरू हाेने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इस हॉस्पिटल को जल्दी पूरा करने के लिए अस्पताल प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग द्वारा प्रयास कर रहे हैं। बताया गया कि फंड के अभाव में काम की गति कम हो जाती है। लेकिन अब फंड मिलने के आसार हैं। जैसे-जैसे फंड आएगा, अस्पताल का काम पहले के मुकाबले तेजी से किया जानेवाला है। जल्द ही हॉस्पिटल के लिए 133 पदों की भरती प्रक्रिया पूरी की जानेवाली है। इसके लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। दस्तावेजों की खानापूर्ति की जा रही है।
आधुनिक उपचार पद्धति विभाग होंगे : बता दें कि 2017 में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल प्रशासन ने यहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया। सरकार को इसका प्रस्ताव भेजकर जमीन व निधि की मांग की गई। यह प्रस्ताव व निधि दोनों मंजूर हुई। मेडिकल परिसर में 2052 वर्ग मीटर जमीन मिली। इस पर छह मंजिला इमारत का निर्माण किया गया है। 2018 में 26 करोड़ रुपए मंजूर हुए और काम शुरू हुआ। इसके बाद कोरोनाकाल के दौरान काम बंद रहा। कोरोना के बाद निधि के कारण काम अटका रहा।
समय पर आवश्यकतानुसार निधि नहीं मिलने से काम में रुकावटें आती रही हैं। सूत्रों ने बताया कि अब नये साल में इस अस्पताल को शुरू करने की दिशा में प्रयास तेज किए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी में ओरल इम्प्लांटोलॉजी, एस्थेटिक्स डेंटिस्ट्री, क्रेनियोफेशियल सर्जरी, फोरेंसिक ओंडोटोलॉजी, डिजिटल डेंस्टिस्ट्री समेत अन्य आधुनिक उपचार पद्धति के विभाग होंगे। इसका लाभ मध्य भारत के मरीजों को मिलेगा।
Created On :   16 Jun 2024 5:39 PM IST