फ्रेंडशिप-डे पर डब्बा पार्टी, वुमन भास्कर क्लब का आयोजन

फ्रेंडशिप-डे पर डब्बा पार्टी, वुमन भास्कर क्लब का आयोजन
  • व्यंजनों का उठाया लुत्फ
  • नई-नई सहेलियां बनीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. फ्रेंडशिप-डे के मौके पर सहेलियों का साथ हो, नई सहेलियों से मुलाकात हो और खुलकर बातचीत हो, डांस, गेम और मस्ती के साथ-साथ धार्मिक स्थल के अाध्यात्मिक वातावरण में विचरण करने का माैका मिले, तो हर तरह का तनाव दूर हो जाता है। इस तरह फ्रेंडशिप-डे मनाने के लिए वुमन भास्कर क्लब द्वारा आयोजित डब्बा पार्टी में न सिर्फ तनावपूर्ण जीवन से राहत मिली, अपितु सामाजिक विविधता में समरसता का बोध भी कराया।

व्यंजनों का उठाया लुत्फ

फ्रेंडशिप-डे के मौके पर क्लब द्वारा शनिवार को मां उमिया धाम में डब्बा पार्टी का आयोजन किया गया। महिलाओं ने भारी संख्या में इस पार्टी में शिरकत की तथा डब्बों में घरों से लाए गए लजीज व्यंजनों का मिल बांटकर स्वाद लिया। इस आयोजन में जी. डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, रायसोनी समूह व लिलाडिया एंड संस का सहयोग प्राप्त हुआ है। पार्टी में माता की सामूहिक आरती के बाद मनोरंजन, खेल, हाउजी, अंताक्षरी स्पर्धा, डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेकर अनेक महिलाओं ने आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल व अध्यक्ष मीना जैन प्रमुखता से उपस्थित थीं।

नई-नई सहेलियां बनीं

भारती गुप्ता, रामदासपेठ ने कहा कि सोचा नहीं था कि डब्बा पार्टी इतनी शानदार होगी। हमने इसका भरपूर आनंद लिया। हमने नई-नई सहेलियों से मुलाकात की, बातचीत और डांस किया। अब मेरी सहेलियों का एक बड़ा ग्रुप तैयार हो गया है।

पहली बार डांस किया

अर्चना चौरसिया ने कहा कि यहां आकर जीवन में पहली बार मैंने डांस किया है। खुलकर जीने का लुत्फ उठाया है। पार्टी में सबसे मिलने का मौका मिला। यहां तरोताजा महसूस कर रही हूं।



Created On :   6 Aug 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story