- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बैंकों में लगी लाडली बहनों की भीड़,...
राखी गिफ्ट: बैंकों में लगी लाडली बहनों की भीड़, 5 लाख 48 हजार बहनों के खाते में जमा हुए 3-3 हजार रुपए
- राखी के पहले पैसा मिलने से लाडली बहनों में जबरदस्त उत्साह
- बहनों के खाते में जमा हुए 3-3 हजार रुपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में जबरदस्त हिट हो रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पैसे पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पहुंच गए हैं। पैसे निकालने के लिए बैंकों में लाडली बहनों की भीड़ लग रही है। भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि बैंक के बाहर तक महिलाओं की कतारें देखी जा रही है। पैसा हाथ में आने से लाड़ली बहनों में जबरदस्त उत्साह है।
सरकार ने जिले में 5 लाख 48 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 3-3 हजार रुपए जमा कर दिए है। 16 अगस्त से पैसे निकालने का काम शुरू हो गया है। राखी के पहले पैसे जमा होने से लाड़ली बहनों में जबरदस्त खुशी दिखाई दे रही है। प्रशासन के पास कुल 5 लाख 79 हजार आवेदन पहुंचे थे, जिनमें 5 लाख 48 हजार आवेदन मंजूर करके इनके खाते में जुलाई व अगस्त का अनुदान जमा कर दिया है। अभी जो आवेदन मंजूर किए गए हैं, वह 1 अगस्त तक प्राप्त आवेदन हैं।
18 हजार आवेदन पर फिर होगा विचार
जिला प्रशासन को कुल 5 लाख 79 हजार आवेदन मिले, जिसमें 4 लाख 48 हजार मंजूर किए और 18 हजार आवेदनों में कुछ गलतियों के कारण वापस भेजा गया है। जिला प्रशासन इन आवेदनों पर फिर से विचार कर रहा है। गलतियों को ठीक करने के बाद ये आवेदन मंजूर किए जाएंगे। 13 हजार आवेदन रद्द किए गए हैं।
फिर पहुंचे 1 लाख 27 हजार आवेदन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पहुंचने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। 1 अगस्त से 16 अगस्त तक जिला प्रशासन के पास फिर 1 लाख 27 हजार लाड़ली बहनों के आवेदन पहुंच गए है। जिला प्रशासन इन आवेदनों पर विचार कर रहा है। जो इनमें से जो आवेदन मंजूर होंगे, उनके बैंक खाते में 1 सितंबर को लाडली बहना योजना के पैसे जमा हो जाएंगे। इनके खाते में भी 3-3 हजार रुपए जमा होंगे।
31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
31 अगस्त तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। विधानसभा स्तरीय समिति व पालकमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति से ये आवेदन मंजूर करती है। इस योजना की शुरुआती सफलता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ये योजना पुराने सारे रिकार्ड तोड़ देगी। छुटभैया नेता से लेकर विधायक तक फील्ड में उतर गए हैं।
Created On :   16 Aug 2024 7:35 PM IST