दबिश: पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के अड्‌डे पर मारा छापा , 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के अड्‌डे पर मारा छापा , 7 आरोपी गिरफ्तार
  • गिरफ्तार आरोपियों में 5 महिलाएं शामिल
  • अलग-अलग जगहों पर पुलिस की कार्रवाई
  • माल सहित आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में क्राइम ब्रांच की टीमों ने अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकाने पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 5 महिलाओं का समावेश है।

यहां हुई कार्रवाई : यूनिट 1 ने एमआईडीसी में सुनीता सतीश रौतेल, ईसासनी निवासी के घर दबिश देकर 20 बोतल देसी शराब सहित 1400 रुपए का माल जब्त किया। यूनिट 3 ने तहसील क्षेत्र के टिमकी बादल अखाड़े के सामने की। यहां पर महिला आरोपी यशोदा बागड़े के घर से 9 लीटर महुआ शराब सहित 1,800 रुपए का माल जब्त किया। यूनिट 4 ने अजनी क्षेत्र में महिला आरोपी सुनीता उपाध्याय, रामटेके नगर निवासी के घर छापा मारकर 24 बोतलें देसी शराब व एक मोबाइल सहित करीब 2,680 रुपए का माल जब्त किया।

यूनिट 5 ने कलमना में महिला आरोपी सकुनबाई सार्वे, निवासी वासु गली, डिप्टी सिग्नल निवासी के घर पर छापा मारकर 100 बोतलें देसी शराब सहित 3,500 रुपए का माल जब्त किया है। पारडी क्षेत्र में महिला आरोपी गीता बेलेकर, पंचशील बुद्ध विहार के पास, भांडेवाड़ी निवासी के घर से 10 लीटर महुआ शराब सहित 3 हजार रुपए का माल जब्त किया। कलमना क्षेत्र में आरोपी मंगेश भेंडारकर, पुनापुर बस्ती, कलमना निवासी के घर से 105 बोतलें देसी शराब, दोपहिया वाहन सहित 73 हजार 675 रुपए का माल जब्त किया है। वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने यशोधरा नगर स्थित लाल झंडा चौक निवासी आरोपी नूरजहां बेगम अब्दुल रहमान निवासी से 28 बोतलें देसी शराब सहित 980 रुपए का माल जब्त किया है।

बूचड़खाना ले जा रहे सात गोवंश पुलिस ने मुक्त कराए : मालवाहक वाहन से 7 गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराकार करीब 6.20 लाख रुपए का माल जब्त किया। पुलिस के अनुसार जूनी कामठी पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती रात बोरकर चौक, कामठी में सार्वजनिक रोड पर मालवाहक वाहन (एम.एच.-36-ए.ए.-2724) को रोका। वाहन में 7 गोवंश अवैध तरीके से बूचड़खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी शेख मुज्जीबीर रहमान शेख युनूस (40), सैलाब नगर, चांदशाह वली दरगाह के पास, कामठी निवासी को िगरफ्तार किया। गोवंश को मुक्त कराने के बाद गोरक्षण केन्द्र, नागपुर भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी पर धारा 5(ब), 9(अ) व सहधारा 11(1)(ड) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   26 March 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story