सतर्कता: महावितरण का फरमान : कृषि पंपों में अब कैपेसिटर अनिवार्य

महावितरण का फरमान : कृषि पंपों में अब कैपेसिटर अनिवार्य
अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने का खतरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपभोक्ताओं ने कृषि पंपों को ऑटो स्विच लगाए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति होते ही पंप शुरू हो जाते हैं। ऐसे में एक ही समय सारे पंप शुरू होने से अचानक बिजली का लोड बढ़ जाता है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर या पंप जलने का खतरा रहता है। ट्रांसफार्मर जलने पर एरिया की बिजली गुल होने के साथ ही ट्रांसफार्मर व पंप की दुरुस्ती पर खर्च आता है। इसी तरह कृषि उपभोक्ताआें को असुविधा भी होती है। इस असुविधा व नुकसान से बचने के लिए महावितरण ने कृषि पंपों को कैपेसिटर लगाना जरूरी कर दिया है।

क्षमता का भी रखें ध्यान : कैपेसिटर कम दबाव वाली बिजली आपूर्ति, डिवाइस के खराब होने या खराब होने की स्थिति में मरम्मत अवधि के दौरान रुक-रुक कर बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। कृषि पंपों को अब कैपेसिटर लगाना अनिवार्य है। महावितरण की ओर से सभी विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जन जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया गया है। अधिकांश ग्राहकों ने कृषि पंपाें को कैपेसिटर नहीं लगाए हैं। चूंकि स्थापित कैपेसिटर में से कुछ बंद हैं और कुछ सीधे जुड़े हुए हैं, जिन लोगों ने कैपेसिटर नहीं लगाया है, उन्हें कैपेसिटर लगवा लेना चाहिए और यदि कैपेसिटर बंद हैं या सीधे जुड़े हुए हैं, तो उन्हें इसकी मरम्मत करवा लेनी चाहिए। इलेक्ट्रिक पंप में कैपेसिटर लगाने से पंप के खराब होने की घटनाएं कम हो जाती हैं और बिजली आपूर्ति खंडि होने की मात्रा भी कम हो जाती है। महावितरण ने यह भी बताया है कि कृषि पंप की क्षमता के अनुसार कैपेसिटर लगाना चाहिए।

Created On :   1 Dec 2023 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story