पोर्टल में दिक्कत: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी लेने उपभोक्ताओं के छूट रहे हैं पसीने

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी लेने उपभोक्ताओं के छूट रहे हैं पसीने
  • उपराजधानी में सैकडों लोगों को नहीं मिली सब्सिडी
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का पोर्टल बीमार
  • अपडेशन के नाम पर छह महीने से झेल रहे परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इन दिनों पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाना इतना आसान नजर नहीं आ रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। पिछले छह महीने से पोर्टल बीमार चल रहा है। पोर्टल पर सबमिशन नहीं होने से उपराजधानी में सैकड़ों लोगों को सब्सिडी नहीं मिली है। पिछले छह महीने से सब्सिडी का इंतजार हो रहा है। इधर केंद्र सरकार की तरफ से यहीं दावा किया जा रहा है कि पोर्टल में आई तकनीकी समस्या दूर करने के लिए अपडेशन का काम चल रहा है।


केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत महानगर समेत देश भर में 1 करोड़ सोलर कनेक्शन का टारगेट रखा है। 14 फरवरी 2024 के पहले तक 10 किलोवाट तक 1 लाख 17 हजार सब्सिडी दी जाती थी। 14 फरवरी 2024 के बाद इसमें सुधार करते हुए केवल 3 किलोवाट तक ही सब्सिडी देने का प्रावधान हुआ। 1 किलो वाट के लिए 30 हजार, 2 किलो वाट के लिए 60 हजार और 3 किलो वाट के लिए 78 हजार सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है। इस योजना को यहां भारी प्रतिसाद मिला और हजारों लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए। शासन और प्रशासन ने इसके लिए वेंडर भी नियुक्त किए हैं, जिनके माध्यम से घर पर सोलर कनेक्शन लिया जा सकता है।


14 फरवरी के बाद से पोर्टल का अपडेशन चल रहा है और अभी तक तकनीकी समस्या दूर नहीं हुई। उपराजधानी में ऐसे सैकडों परिवार हैं, जिन्होंने अपने घर इस योजना के तहत सोलर कनेक्शन लगाया, लेकिन उन्हें अभी तक सब्सिडी नहीं मिल सकी है। पोर्टल की तकनीकी समस्या दूर करने की मांग को लेकर वेंडर एसोसिएशन के प्रतिनिध भूख हड़ताल भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

ये है प्रक्रिया

जिस किसी को इस योजना के तहत सोलर कनेक्शन लेना है, उसे सबसे पहले पोर्टल से सैक्शन लेटर लेना होता है। यह काम वेंडर के माध्यम से किया जाता है। इसके बाद वेंडर कनेक्शन लगाने का काम शुरू करता है। काम पूरा होने के बाद महावितरण का अभियंता निरीक्षण करता है और पोर्टल पर जाकर काम पूरा होने संबंधी ओके का बटन दबाना होता है। पोर्टल में खराबी के कारण ओके का बटन दब ही नहीं रहा। इसके लिए दो-दो महीने लग रहे है। ओके का बटन दबाने के बाद वेंडर सब्सिडी के लिए पोर्टल पर सबमिशन करता है और उसके बाद सरकार संबंधित उपभोक्ता को सब्सिडी जारी करती है। कई महीने से सबमिशन ही नहीं हो पाने से सब्सिडी नहीं मिल पा रही है।

केस-1

न्यू डायमंड नगर के धनंजय येडणे ने जनवरी 2024 में 12 किलो वाट का कनेक्शन लिया। अभी तक 1 लाख 17 हजार की सब्सिडी नहीं मिल सकी। सबमिशन में ही महीने निकल गए।

केस-2

जयताला के किरण नाचनकर ने अप्रैल 2024 में 3 किलो वाट का कनेक्शन लिया। पोर्टल की खराबी के कारण सबमिशन समय पर नहीं हुआ। अब सबमिशन हुआ और शीघ्र ही सब्सिडी मिलने का भरोसा मिला है।

पीएम सूर्य घर - मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत, घरों को बिजली स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जानी है

Created On :   21 July 2024 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story