नागपुर: कांग्रेस ने निकाला मनपा पर मोर्चा, जन समस्या को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने निकाला मनपा पर मोर्चा, जन समस्या को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • जनसमस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से मनपा कार्यालय पर मोर्चा निकाला
  • विकास ठाकरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ.अभिजीत चौधरी को ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विविध जनसमस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से मनपा कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। सोमवार को पार्टी के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ.अभिजीत चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथ में फलक लेकर मनपा कार्यालय के सामने नारे लगाए।

यह कहा

शहर में कई दिनों से प्रशासन के माध्यम से प्रभाग व वार्ड में नागरिकों की समस्याओं का निवारण नहीं हो रहा है। साफ सफाई, कचरा, पानी की किल्लत, घर टैक्स, सड़क पर गड्ढे सहित विविध समस्याओं के निपटारे का निवेदन किया गया। फलक पर लिखे नारे के माध्यम से बताया गया कि विविध स्थानों पर जानलेवा गढ्ढे बने हैं। डेंगू, चिकन गुनिया जैसी बीमारियों का संकट है। कचरा गाड़ी नियमित नहीं आती है।

कचरा संकलन एजेंसी को बर्खास्त करने, लावारिश श्वानों पर नियंत्रण व स्ट्रीट लाईट नियमित शुरु रखने का निवेदन भी किया गया। बताया गया कि शहर में नियमित जलापूर्ति भी नहीं की जा रही है। हालांकि पानी का बिल बढ़ा हुआ मिल रहा है। स्ट्रीट लाइट बंद रहने से दुर्घटना व चोरी के प्रमाण बढ़ रहे हैं। सुबह की सैर के समय लावारिश श्वानों से काफी परेशानी होती है।

मोर्चा प्रदर्शन में अभिजीत वंजारी, अतुल कोटेचा, प्रफुल गुडधे, गिरीश पांडव, कमलेश समर्थ, रमन पैगवार, रमेश पुणेकर, प्रशांत धवड, मिलिंद दुपारे, संजय महाकालकर, गजराज हटेवार, दिनेश बानाबाकोडे, विवेक निकोसे, सुनील जाधव, तानाजी वनवे, वसीम खान, संगीता तलमले, ईरशाद अली, महेश श्रीवास सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

Created On :   15 July 2024 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story