खिलवाड़: आंगनवाड़ियों में नौनिहालों को दे रहे घटिया भोजन, स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़

आंगनवाड़ियों में नौनिहालों को दे रहे घटिया भोजन, स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़
  • सभापति लेकुरवाले के निरीक्षण में सामने आया मामला
  • सेवकों को न राष्ट्रगान आता है और न प्रार्थना
  • जानवरों को खिलाने लायक अनाज बच्चों को दे रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकार क्षेत्र अंतर्गत नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली आंगनवाड़ियों का समिति सभापति अवंतिका लेकुरवाले ने निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। उन्होंने सोमवार को भिवापुर और उमरेड तहसील में आंगनवाड़ियों का दौरा किया। इस समय लाभार्थियों ने उनसे शिकायत की कि, आंगनवाड़ी से छात्रों को वितरित किया जाने वाला भोजन (टीएचआर) घटिया दर्जे (गुणवत्ता) का है।

खाने में इल्लियां और पत्थर मिले : सभापति लेकुरवाले ने सोमवार को पांचगांव के आंगनवाड़ी से अपना निरीक्षण दौरा शुरू किया। इस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि, शिरपुर, मकरधोकड़ा में आंगनवाड़ियों के लाभार्थियों को खराब भोजन मिल रहा है। लेकुरवाले से खाने में इल्लियां और पत्थर मिलने की भी शिकायत की गई। मकरधोकड़ा में सोलर मरम्मत, बिजली बिल का भुगतान करने की सूचना ग्राम पंचायत को दी गई है। उन्होंने भिवापुर तहसील के पायमी, चिचाला, मालेवदा, नक्शी में भी आंगनवाड़ियों का दौरा किया।

आंगनवाड़ी में एक भी छात्र नहीं : चिचाला में पता चला कि, आंगनवाड़ी में एक भी छात्र नहीं है। यह जानते हुए भी कि, दौरा होगा, फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। चिचाला के सेवकों को राष्ट्रगान, प्रार्थनाएं तक नहीं आने का खुलासा हुआ। अत: सभापति ने सुझाव दिया कि, ऐसे सेवकों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। सभापति लेकुरवाले ने हर आंगनवाड़ी में स्वच्छ पानी लाने के प्रयास करने और इसके लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराने का वादा किया। दौरे में जिप

समाज कल्याण विभाग के सभापति मिलिंद सुटे, सदस्य नेमावली माटे, सुनीता ठाकरे, शंकर डड़मल, माधुरी गेडाम, उमरेड पंचायत समिति के उपसरपंच सुरेश लेंडे, राहुल मेश्राम, बालू इंगोले, ममता शेंडे, चंद्रशेखर धाकुलकर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

टीएचआर पैकेट में मिला मृत पक्षी : आंगनवाड़ी द्वारा बांटे गए टीएचआर के पैकेट में मृत पक्षी मिला। इस संबंध में शिकायत पाराशिवनी तहसील के घाटरोहणा ग्राम पंचायत के सरपंच ने जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकडे से की है। मांग की है कि, आपूर्तिकर्ता का अनुबंध रद्द कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए, क्योंकि यह मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।



Created On :   25 Jun 2024 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story