अहम दस्तावेज जब्त: दिल्ली से नागपुर पहुंची सीबीआई, शिक्षिका के फ्लैट की ली तलाशी

दिल्ली से नागपुर पहुंची सीबीआई, शिक्षिका के फ्लैट की ली तलाशी
  • फ्लैट की ली तलाशी
  • नागपुर पहुंची सीबीआई
  • अहम दस्तावेज व लैपटॉप कब्जे में लिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सीबीआई दिल्ली की टीम शुक्रवार आधी रात को नागपुर के नरेंद्र नगर में शिक्षिका के फ्लैट में पहुंची और जांच-पड़ताल की। शिक्षिका मूलत: कश्मीर की है, जो यहां किराए से अकेली रहती है और शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ाती है। सीबीआई दिल्ली की टीम ने जांच-पड़ताल में सीबीआई नागपुर की मदद ली। फ्लैट में तलाशी व जांच-पड़ताल का काम शनिवार को तड़के 5 बजे तक चला।

मूलत: जम्मू-कश्मीर की है

सूत्रों के मुताबिक, एक महिला कुछ साल पहले कश्मीर से नागपुर शहर रहने आई थी। उसका पति कश्मीर में रहता है। महिला ने नरेंद्र नगर में एक बड़ा फ्लैट किराए पर लिया है। पति हर महीने उससे मिलने आता हैा। यह महिला वर्धा रोड स्थित एक नामी स्कूल में शिक्षिका है।

सीबीआई के अधिकारी दिल्ली से कार से नागपुर पहुंचे थे। तलाशी के दौरान कुछ अहम दस्तावेज, मोबाइल आैर लैपटॉप जब्त करने की खबर है। पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया। शिक्षिका और उसका पति, दोनोें मूलत: जम्मू-कश्मीर के हैं। शनिवार को सीबीआई दिल्ली की टीम दिल्ली रवाना हो गई। मामले को लेकर तरह-तरह की अटकले लगाई जा रही हैं।

Created On :   17 Sept 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story