धोखाधड़ी: निवेशकों को लगाया 40.81 लाख का चूना, ओडिशा के दंपति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

निवेशकों को लगाया 40.81 लाख का चूना, ओडिशा के दंपति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • अधिक ब्याज का लालच देकर फंसाया
  • शुरूआत में 10 हजार रुपए ही निवेश किए
  • तय समय पर बराबर ब्याज मिलने से मोटी रकम निवेश किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ब्याज का लालच देकर ओडिशा की दंपति सहित आधा दर्जन लोगों ने करीब पंद्रह निवेशकों को लाखों रुपए से चूना लगाया है। घटित वाकये से गुरुवार को गणेशपेठ थाने मेंं आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

तय समय पर पैसे मिलने से बढ़ा लोभ : शुरूआत में मनीष ने 10 हजार रुपए ही निवेश किए थे। तय समय पर बराबर ब्याज मिलने से मनीष के मन में लालच आ गया। दोबारा उसने 2 लाख रुपए कंपनी में निवेश किए। यह बात उसने अपने रिश्तेदार, मित्र व परीचितों को भी बताई। जिससे उसकी पहचान के पंद्रह लोगों ने इसमें निवेश किया। तय तिथि पर ब्याज नहीं मिलने से जब वे कंपनी के कार्यालय में पहुंचे तो ताला लगा हुआ था। यह बात 23 सितंबर 2019 से 12 जून 2020 की है।

दिया था ब्याज का लालच : लोकसेवा नगर निवासी पीड़ित निवेशक मनीष हरीदास मेश्राम (37) उसके परीचित और रिश्तेदार सहित पंद्रह से भी ज्यादा लोगों को ठगा गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ पंद्रह लोगों ने ही थाने में शिकायत की है। घटित वाकये से आरोपी ओडिशा के बालसोर बाजार निवासी आरोपी दंपती मोहम्मद तारीक कादरी (52) उसकी पत्नी बेगम गुलाबी कादरी (45) ने गणेशपेठ क्षेत्र के म्हाड़ा कॉम्पलेक्स में एम.वी.एम. एडवायजरी एंड कंसल्टंस प्रायवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू की थी। उन्होंने मनीष को बताया था कि उनकी कंपनी में निवेश करने पर 3 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

ठगी का एहसास होने पर की शिकायत : ठगे जाने का एहसास होने से पीड़ितों ने मामले की शिकायत की। जांच पड़ताल के दौरान घटित प्रकरण की पुष्टि होने से आरोपी दंपती के अलावा उनकी कंपनी में काम करने वाले दुमदेव छोटेलाल चौरागडे (42) राधेश्याम नगर जयताला, प्रकाश कांबले (54) मनीष नगर, रूपेश भीमराव वाचकर (44) धामना और शिवशंकर ज्ञानेश्वर हातागडे (42) रामटेक निवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों ने कुल 40 लाख 81 हजार रुपए से ठगा है।

Created On :   28 Jun 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story