8वीं मंजिल से गिरा बिल्डर, मौत ने छोड़े अनेक सवाल

8वीं मंजिल से गिरा बिल्डर, मौत ने छोड़े अनेक सवाल
  • आत्महत्या या दुर्घटना, अटकलें तेज
  • 8वीं मंजिल से गिरा बिल्डर
  • मौत ने छोड़े अनेक सवाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जयताला इलाके में इमारत की आठवीं मंजिल से नीचे गिरने पर एक बिल्डर की मौत हो गई। मृतक का नाम अभिजीत बापूराव दुधाने (44) एम -4 तात्या तोपे नगर, एमआईडीसी नागपुर निवासी है। एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। अभिजीत की पत्नी, बेटी और दोनों भाई घटना से गहरे सदमे में हैं। इसलिए पुलिस देर रात तक किसी का बयान दर्ज नहीं कर पाई थी। पुलिस उपायुक्त अनुराग जैन के अनुसार काफी ऊंचाई से गिरने के कारण अभिजीत का मोबाइल फोन भी टूट चुका है। साइबर पुलिस की मदद से फोन का डाटा खंगाला जाएगा। उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। अभिजीत जिनिंग और टेक्सटाइल व्यवसाय से भी जुड़े थे। वे रियल इस्टेट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में उतर गए थे। अभिजीत कांग्रेस नेता और बिल्डर प्रफुल गुड़धे के साझीदार बताए जा रहे हैं। बिल्डर अभिजीत दुधाने इमारत से नीचे गिरेे या उन्होंने छलांग लगाकर आत्महत्या की, इस पर संदेह बना हुआ है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

लिफ्ट से 8वीं मंजिल पर गए

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डर अभिजीत दुधाने रविवार को दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान जयताला स्थित ऑरबिट सोसाइटी के फेज 2 स्थित कार्यालय में गए। कुछ समय पश्चात वे ऑरबिटल एम्पायर फेस -3 एकात्मता नगर जयताला एमआईडीसी में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने चले गए। वह इमारत में लगी लिफ्ट से 8वीं मंजिल पर गए। उस दौरान वहां कोई नहीं था। दोपहर करीब 12.30 से 12.45 बजे के दौरान इमारत की चौथी मंजिल पर मौजूद एक महिला को इमारत की छत से कुछ नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। महिला ने झांककर नीचे देखा तो अभिजीत खून से लथपथ बुरी तरह से जख्मी हालत में पड़े थे। घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। एमआईडीसी थाने के उपनिरीक्षक संतोष रामलोड सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अभिजीत को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच के दौरान ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजन व कारोबारी पहुंचे मेडिकल

पता चलने पर अभिजीत के परिजन, सगे संबंधी और रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। कुछ रिश्तेदारों की मानें तो अभिजीत करीब 3 वर्ष से अग्नाशय के किसी बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें देर रात तक नींद नहीं आती थी। इससे काफी तनाव में थे, लेकिन रिश्तेदार हादसे का कारण इसे नहीं मान रहे हैं। व्यापार में उतार-चढ़ाव को लेकर भी कुछ चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस और उनके परिजन फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत दुधाने ने शिक्षा के क्षेत्र में भी हाथ अजमाया था। कुछ वर्ष पहले उन्होंने कलमेश्वर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू किया था। कॉलेज चलने के कुछ साल बंद हो गया था। उसके बाद उन्होंने सावनेर में जीनिंग का कारोबार शुरू किया था। जीनिंग का कारोबार भी ठप पड़ जाने पर वह धीरे-धीरे बिल्डर बन गए।


Created On :   12 Jun 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story