सतर्क रहें: ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज 300 के पार

ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज 300 के पार
  • बढ़ रहे डेंगू के मरीज
  • 300 के पार आंकड़ा
  • 1700 संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने भेजे गए प्रयोगशाला
  • 1500 रुपए तक जांच के लिए वसूल रहे निजी अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार चला गया है। उसे नियंत्रित करने के लिए जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने लेने का विशेष अभियान शुरू किया है। 1700 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

निजी अस्पतालों में मरीजों से लूट : डेंगू के प्रादुर्भाव में लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौके का फायदा उठाकर निजी अस्पतालों ने मरीजों की लूट मचा रखी है। जांच के नाम पर 1200 से 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं। जबकि डेंगू के जांच की राज्य सरकार ने अधिकतम साढ़े छह सौ रुपए फीस निर्धारित की है। खून का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच का यह शुल्क है।

रैपिड डेंगू टेस्ट विश्वसनीय नहीं : मरीजों के अज्ञान का फायदा उठाकर रैपिड डेंगू टेस्ट किट से जांच पॉजिटिव आने पर डेंगू का उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े जानकारों का मानना है कि रैपिड डेंगू टेस्ट की विश्वसनीयता नहीं है। रैपिड टेस्ट में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके खून के नमूने की प्रयोगशाला में जांच करनी अपेक्षित है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर उपचार तय होना चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि रैपिड डेंगू टेस्ट के परिणाम पर ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

प्रयोगशाला में भेजे जा रहे नमूने

डॉ. असीम इनामदार, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी, जिपग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्रों में डेंगू की जांच के लिए संदिग्ध मरीजाें के खून के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेेजे जा रहे हैं। प्रयोगशाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को डेंगू का उपचार दिया जा रहा है। 16 सितंबर तक 1696 खून के नमूनों की जांच की गई। 302 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Created On :   18 Sept 2023 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story