- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चंद्रयान 3 में होगी बाप्पा की...
ऋषि पंचमी का व्रत: चंद्रयान 3 में होगी बाप्पा की स्थापना, शुभ योग में विराजेंगे श्रीगणेश
- ऋषि पंचमी का व्रत कल
- शुभ योग में विराजेंगे स्थापना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणपति सेना उत्सव मंडल, मोतीबाग रेलवे कॉलोनी इस वर्ष अपना 50 वा स्थापना दिवस मना रहा है। मंडल द्वारा भारत की वैज्ञानिक प्रगति को दर्शाने के लिए चंद्रयान 3 की प्रतिकृति साकार की जाएगी। गणेशजी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही पंडाल में डिजिटल लाइट के माध्यम से चंद्रयान की पूरी यात्रा को दर्शाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसरो द्वारा हाल ही में चंद्रमा पर चंद्रयान 3 भेजा गया, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। गणपति सेना उत्सव मंडल के अध्यक्ष दीपांकर पाल ने मंडप स्थल पर पत्र-परिषद में बताया कि गणेशोत्सव का शुभारंभ व चंद्रयान 3 पंडाल का उद्घाटन मंगलवार, 19 सितंबर को शाम 6.30 बजे मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी व विशेष अतिथि गुरुनानक इंस्टीट्यूशन्स के सरदार नवनीत सिंह तुली द्वारा किया जाएगा। इस अवसर डॉ. प्रवीण डबली, मंडल के दीपांकर पाल, जी एन पटनायक, राजेश रामटेके उपस्थित रहेंगे। सफलतार्थ मंडल के सचिव जी एन पटनायक, ए के नायक, गुरुबचनसिंह खोकर, साईं चिंताला, सागर चिंताला, राकेश पंचबुधे, सुशील यादव, मर्फी हरड़े, रितेश इनामुला, राज घुग्गुसकर, राजू यादव, राकेश पाली, शोभित हरड़े, प्रतीक हरड़े, एम. उमेश राव, राज साहू, भास्कर, रमेश पटनायक, मनोज पटनायक, रवि पटनायक, विजय टाटा, सौरभ धुरिया सहित मंडल के सदस्य प्रयास कर रहे हैं।
ऋषि पंचमी का व्रत कल
19 सितंबर की सुबह 10.28 बजे तक भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी रहेगी। इसके बाद पंचमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन यानी 20 सितंबर की सुबह 10.22 बजे तक रहेगी। 19 सितंबर को ही ऋषि पंचमी का व्रत करना श्रेष्ठ रहेगा, क्योंकि 19 को पूरे दिन ये तिथि रहेगी, जबकि 20 की सुबह 10.22 ये तिथि खत्म हो जाएगी।
इस साल पंचांग भेद की वजह से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी दो दिन रहेगी। 18 सितंबर को भी गणेश चतुर्थी व्रत रहेगा, लेकिन गणेश उत्सव की शुरुआत 19 तारीख से होगी। दस दिवसीय गणेश उत्सव 28 सितंबर तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल मंगलवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है। गणेश जी को मंगलमूर्ति कहा जाता है, इस कारण मंगलवार और गणेश चतुर्थी का योग बहुत ही शुभ रहेगा। इस दिन रवि योग, स्वाती और विशाखा नक्षत्र भी रहेगा। ये पूजा-पाठ के नजरिए से श्रेष्ठ योग रहेगा।
Created On :   18 Sept 2023 6:36 PM IST