बिना इजाजत एशिया कप के मैच सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखा पाएंगे

बिना इजाजत एशिया कप के मैच सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखा पाएंगे
  • पुलिस आयुक्त ने जारी किया नोटिस
  • बिना इजाजत नहीं दिखा पाएंगे मैच

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस की इजाजत लिए बगैर एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप के मैच का प्रसारण सार्वजनिक मंच पर नहीं किया जा सकेगा। इस आशय से संबंधित अधिसूचना नागपुर पुलिस आयुक्तालय ने शुक्रवार को जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि मैच के दौरान निजी तौर पर, सामाजिक संगठनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा बड़े स्क्रीन पर सार्वजनिक तौर पर लाइव क्रिकेट मैच दिखाने की व्यवस्था की जाती है। मैच के दौरान कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा परिसर की शांति भंग हो जाती है। यदि कोई भी संगठन क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करने की तैयारी कर रहा है, तो उसे पुलिस भवन स्थित स्पेशल ब्रांच ऑफिस से मैच के प्रसारण से 24 घंटे पहले नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। सुबह 11 से 5 बजे के बीच पुलिस भवन स्थित एसबी भवन में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय आयोजन की तिथि, समय और स्थान की जानकारी देनी होगी। उसी प्रकार आयोजन स्थल के मालिक या एनएमसी से इजाजत की कॉपी, प्रवेश नि:शुल्क है या शुल्क लिया जा रहा है, आयोजक का नाम और मोबाइल नंबर तथा आयोजन के दौरान उपस्थित रहने वाले उनके प्रतिनिधियों की संपूर्ण जानकारी, बैठक क्षमता, लाइटिंग व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला-पुरुष के लिए टॉयलेट, पार्किंग, फायर फाइटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि की विस्तृत जानकारी देनी होगी।

Created On :   2 Sept 2023 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story