- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनुप्रिया पटेल ने कहा - महाराष्ट्र...
New Delhi News: अनुप्रिया पटेल ने कहा - महाराष्ट्र में खोले गए 708म, 25 हजार खोलने का लक्ष्य

- मार्च 2027 तक देश भर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य
- महाराष्ट्र में खोले गए 708 जन औषधि केंद्र, 25 हजार खोलने का लक्ष्य
New Delhi News. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत अकेले महाराष्ट्र में 708 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इसमें से 19 जन औषधि केंद्र वाशिम यवतमाल संसदीय क्षेत्र में और 15 उस्मानाबाद में खोले गए हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में शिवसेना (उद्धव) सांसद ओमप्रकाश निंबालकर और कांग्रेस सांसद संजय देशमुख के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक देश भर में कुछ 15,057 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। सरकार ने मार्च 2026 तक देश भर में 20 हजार और मार्च 2027 तक 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। अनुप्रिया पटेल ने महाराष्ट्र में जिलावार जन औषधि केंद्र का ब्यौरा देते हुए बताया कि मुंबई में 69, लातूर में 49, पुणे में 50, थाणे में 60, पालघर में 31, नागपुर में 17 और छत्रपति संभाजी नगर और अकोला में क्रमशः 13- 13 जन औषधि केंद्र खोले गए है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश भर में औसतन 10 से 12 लाख लोग प्रतिदिन जन औषधि केंद्र पर आते हैं और किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां खरीदते हैं। पिछले 10 वर्षों में 6,975 करोड़ रुपए के मूल्य की दवाइयों की बिक्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से की गई है, जिसके परिणामस्वरूप ब्रांडेड दवाओं के मूल्यों की तुलना में नागरिकों को लगभग 30,000 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है।
Created On :   28 March 2025 8:28 PM IST