- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खुद को पत्रकार बताकर उगाही करने...
नागपुर: खुद को पत्रकार बताकर उगाही करने वाला पकड़ा गया
- कैफे प्रबंधक से लिए 20 हजार, मालिक से मांगे 1 लाख रुपए
- आरोपी पर शहर के कुछ थानों सहित अमरावती अकोला में भी दर्ज हैं मामले
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझरी क्षेत्र में एक कैफे के मालिक से 1 लाख रुपए की मांग करने वाले व खुद को पत्रकार बताकर प्रबंधक से 20 हजार रुपए लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. आसिफ मो. तारिक उर्फ मुश्ताक उर्फ मुन्ना पटेल (45), महेश नगर, भूपेश नगर, शांति नगर निवासी है। आरोपी ने कैफे मालिक अविनाश भुसारी से 1 लाख रुपए मांगने से पूर्व प्रबंधक देवेंद्र पटले (29), मुरपार, पांढरी, सड़क अर्जुनी, गोंदिया निवासी से 20 हजार रुपए ले चुका था। आसिफ पटेल खुद को एक नामी चैनल का पत्रकार बताकर कैफे के बारे में समाचार प्रकाशित करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा था। अंबाझरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 385 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। देवेंद्र पटले ने अंबाझरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कैफे में घुसकर मोबाइल से की शूटिंग
देवेंद्र पटले करीब 6 माह से गोकुलपेठ में सोशा कैफे एंड लाउंज में प्रबंधक है। गत 29 नवंबर को रात करीब 9 बजे आरोपी मुन्ना पटेल कैफे में घुसा और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। देवेंद्र ने उससे पूछा, तो उसने खुद को एक नामी न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर धमकाने लगा तथा देवेंद्र से एक लाख रुपए की मांग करते हुए कहा कि, पैसे देगा तो कोई न्यूज नहीं दिखाऊंंगा, तब देवेंद्र ने उसे 20 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद कहा कि, तेरे मालिक को बोल बाकी पैसे तैयार रख। इसके बाद मुन्ना पटेल कैफे से चला गया। देवेंद्र ने कैफे मालिक अविनाश भुसारी को यह बात बताई। इसके बाद अंबाझरी थाने में शिकायत दर्ज की। आरोपी से 20 हजार में से 11 हजार 220 रुपए नकद, आई कार्ड व मोबाइल सहित 21 हजार 220 रुपए का माल जब्त किया गया है।
फोन पर कैफे मालिक को धमकाया
1 दिसंबर को रात करीब 8 बजे आरोपी मुन्ना पटेल ने अविनाश भुसारी से फोन पर 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर सड़क पर लाने की धमकी भी दी। चर्चा है कि, आरोपी ने लोक निर्माण कार्य विभाग में गहरी पैठ बना रखी थी। उसके खिलाफ इसके पहले भी शहर के कुछ थानों के अलावा अमरावती और अकोला में भी मामले दर्ज होने की जानकारी सूत्रों दी है। मुन्ना शहर के कुछ अखबारों के पत्रकारों के नाम बताकर भी उगाही करता था।
Created On :   3 Dec 2023 6:26 PM IST