दहशत: हावड़ा एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मची खलबली

हावड़ा एक्सप्रेस में लावारिस बैग से मची खलबली
पुलिस की टीम ने बीडीडीएस के साथ बैग की जांच की

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर आ रही हावड़ा एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग ने खलबली मचा दी। बैग का कोई वाली नहीं होने से यात्री सहम गए। एक यात्री ने जीआरपी के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। पश्चात गाड़ी नागपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने बीडीडीएस के साथ बैग की जांच की। बैग में कुछ भी संवेदनशील नहीं मिलने पर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।

एस-3 बोगी में बर्थ पर पड़ा था बैग

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस नागपुर आ रही थी। इसकी एस-3 बोगी में बर्थ नं.-49 पर एक बैग लावारिस हालत में पड़ी थी। काफी देर से इसका कोई वाली नहीं दिखाई देने पर यात्रियों में बैग को लेकर चर्चा शुरू हो गई। बैग में कोई विस्फोटक तो नहीं, इस डर से यात्री सहम गए थे। ऐसे में एक सचेत यात्री ने इसकी जानकारी जीआरपी के कंट्रोल रूम को दी। नागपुर में गाड़ी शाम 6 बजे पहुंचते ही जीआरपी के जवानों ने बीडीडीएस की मदद से बैग की जांच की। बैग में किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। श्वान दल में पुलिस नायक राहुल गवई, रवींद्र बांते, मनोज वाडेकर, भावेश राणा, नरेंद्र मोंढेकर और श्वान हैंडलर पंकज बोरकर ने ट्रॉली बैग की जांच की।

Created On :   9 Oct 2023 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story