हत्या: ब्लेड से गला चीरकर उतारा था मौत के घाट

ब्लेड से गला चीरकर उतारा था मौत के घाट
  • अकेले हिम्मत नहीं हुई, तो पति ने फुफेरे भाई और दोस्त का सहारा लिया
  • पति के बाद दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर/ हिंगना। दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी सावित्री की हत्या के आरोप में हिंगना पुलिस ने आरोपी पति देवा उर्फ देवराम हरीशचंद्र पटले (48) को गिरफ्तार करने के बाद उसके फुफेरे भाई राजू उर्फ रामा बालाराम चौधरी (42), सुकली, हिंगना और दोस्त मुन्ना उर्फ मुनीर अजगर शेख (51), मकरधोकड़ा, उमरेड निवासी को भी धरदबोचा। देवा ने एक सप्ताह पहले पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया, तो उसने अपने फुफेरे भाई राजू चौधरी और दोस्त मुन्ना शेख को शामिल कर लिया। वारदात वाले दिन देवा पत्नी सावित्री को बाइक पर वडगांव गुजर परिसर में ले गया और वहां अंधेरे में ब्लेड से गला चीरकर उसकी हत्या करने के बाद शव को समृद्धि महामार्ग पर अफसर शेख के खेत में फेंककर चले गए।

दूसरा आरोपी मिस्त्री है : आरोपी देवा ने बस्ती के लोगों को बताया था कि, वह पत्नी को अपने गांव गोंदिया ले जा रहा है। राजू करीब 8 साल से नागपुर के बूटीबोरी स्थित सुकडी बुर्जुक में रहता है। मुन्ना उसके (राजू) पास मिस्त्री का काम करता है। देवा को 21 वर्षीय बेटा और 17 वर्षीय बेटी है। पत्नी मानसिक रोगी थी। इस कारण देवा काफी परेशान था। पत्नी के रोज-रोज के विवाद से परेशान होकर देवा ने उसकी हत्या की। देवा ने गिरफ्तारी के बाद राजू और मुन्ना का नाम उजागर किया। देवा ने पत्नी की हत्या गत 13 नवंबर को की थी। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। हिंगना के वरिष्ठ थानेदार विशाल काले, द्वितीय पुलिस निरीक्षक गोकुल महाजन के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग जाधव, कर्मचारी अतुल तलमले, अरुण कांबे, कार्तिक हेड़ाऊ, शरद कोकाटे,आनंद वानखेड़े, अजय गिरडकर, नागेश, अनिल आदि ने कार्रवाई की।

Created On :   22 Nov 2023 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story