- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक्सीडेंट के बाद कार चालक का अपहरण,...
किडनैप: एक्सीडेंट के बाद कार चालक का अपहरण, बनाया बंधक, मांगी फिरौती
- आरोपी के कई अवैध गतिविधियों में लिप्तता
- अजनी और हुड़केश्वर थाने में अच्छी पकड़ होने से बचता रहा
- प्रतापनगर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपहरण करने के बाद एक कार चालक को बंधक बनाकर मारपीट की गई। जख्मी सौरभ धरमारे की शिकायत पर प्रतापनगर पुलिस ने आरोपी अमित तायडे व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमित के कई अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की चर्चा है। अजनी और हुड़केश्वर थाने में अच्छी पकड़ होने के कारण कई बार वह बचता रहा है।
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानेवाड़ा जूनी बस्ती निवासी सौरभ शंकर धरमारे (24) ने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि वह मिहान में कार चालक है। कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता है। मंगलवार की रात करीब 3.30 बजे वह कार (क्रमांक एम एच 31 एफ सी- 3323) से मानेवाड़ा रिंग रोड होते हुए मिहान जा रहा था। रेडिसन ब्लू होटल के पास उसकी कार के सामने चल रही कार (क्रमांक एम एच 40 ए सी- 8968) के चालक अमित तायडे नाइकनगर मानेवाड़ा रोड, अजनी निवासी ने अचानक गाड़ी रोक दी। इससे सौरभ की कार अमित की कार से जा भिड़ी। दोनों वाहनों का नुकसान हुआ।
नशे में था कार चालक : सौरभ का आरोप है कि अमित नशे की हालत में था। समय रहते पुलिस मेडिकल कराती तो आसानी से पता चल जाता। घटना के समय अमित की कार में एक युवती और एक युवक भी था। वे भी नशे में थे। खुद लड़खड़ा रहे थे और सौरभ को गालियां दे रहे थे। अमित ने गाली-गलौज करते हुए उसे थाने चलने को कहा। ओला कैप को बुलाकर बैठाया और थाने के बजाय अपहरण कर अपने घर ले गया। वहां तीसरी मंजिल पर कमरे में बंधक बनाकर चाभी के गुच्छे से मारा, जिससे सौरभ का हाथ और मुंह जख्मी हो गया।
जान बचाकर भागा : सौरभ ने बताया- जब मैंने अपने दोस्त प्रज्ज्वल पितले को फोन लगाया तो अमित ने मोबाइल छीन लिया और प्रज्ज्वल से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगा। अमित ने पत्नी से भी गाली-गलौज करते हुए दोस्तों को फोन लगाकर घर पर बुलाने को कहा। इधर, सौरभ से बोला- आज तेरा काम ही तमाम कर देता हूं। यह सुनते ही लहूलुहान सौरभ ने वहां खड़े एक युवक से पानी मांगा। वह जैसे ही पानी लाने गया, तो अमित भी बाहर निकला। मौका पाते ही सौरभ उसके पड़ोसी के मकान की छत पर कूदकर नाले से होते हुए मानेवाड़ा रिंग रोड पहुंचा।
दूसरे दिन अमित दुबका रहा : बुधवार की सुबह जख्मी सौरभ के परिजनों व दोस्तों को घटना की जानकारी मिली, तो वे अमित तायडे के घर पहुंचे। अमित पहले तो घर में दुबका रहा और फिर मौका पाते ही फरार हो गया। सौरभ के किसी दोस्त ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। तब अजनी थाने का एक बीट मार्शल अमित के घर पहुंचा। भीड़ को देखकर अजनी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। अजनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि वह प्रतापनगर थाने की हद की है। इसके बाद जख्मी को प्रतापनगर थाने भेज दिया गया। प्रतापनगर पुलिस छानबीन कर रही है।
दोस्त से ली थी कार : अमित तायडे ने अपने दोस्त ऋषिकेश श्रीवास्तव की कार (क्रमांक एम एच 40 एसी- 8968) लेकर मंगलवार की रात दोस्तों के साथ घूमने निकला था। कार के मालिक का नाम रोमी रामटेके वाड़ी निवासी है। रोमी ने इस कार को ऋषिकेश श्रीवास्तव को वर्ष 2021 में बेच दिया था, लेकिन कुछ लेन-देन के चलते कार फिलहाल रोमी के ही नाम पर होने के कारण पुलिस ने रोमी को भी थाने में बुलाया था।
Created On :   13 Jun 2024 12:11 PM IST