सुसाइड: नागपुर के हॉस्टल में विद्यार्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नागपुर के हॉस्टल में विद्यार्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • वीएनआईटी महाविद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाई
  • कंप्यूटर साइंस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था
  • परीक्षा खत्म होने के बाद भी अपने गांव नहीं गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वीएनआईटी महाविद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाने से विद्यार्थी की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही छात्रावास प्रबंधन और बजाज नगर पुलिस मौके पर पहुंची। बरामद सुसाइड नोट के आधार पर आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बार-बार फोन कर रहे थे बिहार निवासी विद्यार्थी दिव्यांश रोहित गौतम (22) नागपुर के वीएनआईटी महाविद्यालय में अध्यनरत था। वह कंप्यूटर साइंस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पहले वह अंबाझरी क्षेत्र में रहता था। करीब एक वर्ष से वीएनआईटी छात्रावास में रह रहा था। बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात में उसने सीलिंग फैन से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है, जिससे वे नागपुर के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि दिव्यांश को उसके माता-पिता बिहार से फोन कर रहे थे। बार-बार फोन करने के बाद भी प्रतिसाद नहीं िमलने पर उन्होंने छात्रावास में बात की।

पुलिस को सूचना दी गई : अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा। कानूनी प्रक्रिय पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना का कारन अज्ञात है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी परीक्षा खत्म हो गई थी। अवकाश होने के बाद भी वह अपने गांव नहीं गया। घटना के दौरान छात्रावास में तीन-चार विद्यार्थी ही थे, जो अलग-अलग माले पर विविध कमरों में रह रहे थे। सुसाइड नोट में घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने का उल्लेख किया गया है।

होटल में प्रापर्टी डीलर की संदिग्ध मौत : हुड़केश्वर इलाके में एक होटल के कमरे में प्रापर्टी डीलर की संदिग्ध माैत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम संकल्प सुधीर मांगे (28) शाहू नगर, मानेवाड़ा रोड निवासी है। उसकी मौत का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

तबीयत खराब हुई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संकल्प सुधीर मांगे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। गत बुधवार को संकल्प और उसके दोस्त ऋतुराज भास्कर परसोडकर (28) के बीच मुलाकात हुई। पश्चात दोनों ने शराब पी। दोनों अधिक नशा होने के कारण घर नहीं गए। दोनों ने आउटर रिंग रोड पर एक बार के पास राज ओयो होटल में कमरा किराए पर लेकर आराम करने लगे। रात करीब 10 बजे संकल्प की तबीयत खराब हो गई। ऋतुराज ने अन्य दोस्तों की मदद से उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करने ले गए, जहां जांच के दौरान ही संकल्प को मृत घोषित कर दिया गया।

Created On :   31 May 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story