महाराष्ट्र: 81 हजार 137 करोड़ रुपए का होगा निवेश, मंत्रिमंडल उपसमिति ने 7 परियोजनाओं को मंजूरी

81 हजार 137 करोड़ रुपए का होगा निवेश, मंत्रिमंडल उपसमिति ने 7 परियोजनाओं को मंजूरी
  • कोंकण समेत मराठवाड़ा और विदर्भ में 20 हजार रोजगार का सृजन
  • मंत्रिमंडल उपसमिति ने 7 परियोजनाओं को दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विभिन्न 7 कंपनियां 81 हजार 137 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, लिथियम बैटरी और सेमीकंडक्टर चिप, फलों का पल्प समेत अन्य परियोजनाओं का समावेश है। इन विशाल और अतिविशाल निवेश की परियोजनाओं को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली उद्योग विभाग की मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले मौजूद थे। इन परियोजनाओं के निवेश से कोंकण, मराठवाड़ा और विदर्भ अंचल में 20 हजार रोजगार का सृजन हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक नीति के तहत सामूहिक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से निवेश करने वाली कंपनियों को विभिन्न प्रकार की रियायतें देने का फैसला लिया गया है।

ये कंपनियां करेंगी निवेश

जेएसडब्ल्यू एनर्जी पीएसपी इलेवन लिमिटेड की ओर से लिथियम बैटरी के निर्माण के लिए नागपुर में अतिविशाल परियोजना लगाई जाएगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी कंपनी इस परियोजना पर 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 5 हजार से अधिक रोजगार का निर्माण होगा।

जेएसडब्ल्यू ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन बनाने के लिए राज्य में पहली बार अतिविशाल परियोजना लगाएगी। यह कंपनी छत्रपति संभाजीनगर में निवेश करेगी। इस परियोजना के लिए कंपनी 27 हजार 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे 5200 से अधिक रोजगार का सृजन होगा। कंपनी ने वार्षिक 5 लाख इलेक्ट्रिक यात्री कार और 1 लाख व्यावसायिक कार के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

आवाडा इलेक्ट्रो कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल और इलेक्ट्रोलाइजर का एकात्मिक परियोजना नागपुर के बुटीबोरी के अतिरिक्त एमआईडीसी और रायगड के पनवेल स्थित भोकरपाडा एमआईडीसी परिसर में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना से 13 हजार 647 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 8 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा।

पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शराब उत्पादन के लिए नागपुर के अतिरिक्त बुटीबोरी एमआइडीसी में परियोजना लगाएगी। इस परियोजना से 1785 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फलों के पल्प और रस पर आधारित उत्पादन के निर्माण के लिए विशाल परियोजना रत्नागिरी में लगाई जाएगी। हिंदुस्तान कंपनी इस परियोजना पर 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के लिए एकात्मिक परियोजना रायगड के तलोजा- पनवेल, पुणे और शेष महाराष्ट्र में स्थापित करेगी। सेमीकंडक्टर चिप निर्माण करने वाली राज्य की पहली परियोजना के प्रथम चरण में 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 4 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। दूसरे चरण में भी 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। नवी मुंबई के महापे में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में सितंबर 2024 से यह परियोजना शुरू होगी।


Created On :   30 July 2024 3:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story