- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- प्लास्टिक बनानेवाले जय भोले...
प्लास्टिक बनानेवाले जय भोले ट्रेडर्स के संचालक पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद भी कई व्यापारी प्लास्टिक के कैरीबैग का इस्तेमाल करते देखे गए हैं। जिन पर अब तक महानगरपालिका केवल दंडात्मक कार्रवाई करती थी। लेकिन तीन सप्ताह पहले सीपी स्क्वॉड ने जाफरजीन प्लॉट में जय भोले ट्रेडर्स की दुकान में छापामार कार्रवाई कर 3 हजार 175 किलो का प्लास्टिक बरामद किया । जांच करने पर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार जय भोले ट्रेडर्स के मालिक संतोष गुरुबक मंगलानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में यह पहला मामला देखा जा रहा है।
मनपा छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई कर प्लास्टिक जब्त करती है, किंतु प्लास्टिक बनानेवाली फैक्टरियों पर कार्रवाई करने से मनपा बचती दिखाई पड़ती है। प्रतिबंधक प्लास्टिक गोदाम से बिक्री करने की गोपनीय जानकारी सीपी स्क्वॉड पुलिस को मिलते ही 10 अगस्त को जाफरजीन प्लॉट स्थित खत्री मार्केट में जय भोले ट्रेडर्स की गोदाम में छापामार कार्रवाई की थी। जांच करने पर गोदाम से तीन टन 175 किलो का प्लास्टिक बरामद हुई थी। जिसकी कीमत 15 लाख 87 हजार रुपए बताई गई थी। मनपा ने जय भोले ट्रेडर्स के संचालक पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया था। मामले में एफआईआर को लेकर जांच की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर स्वच्छता विभाग के इंस्पेक्टर प्रशांत गावनेर ने कोतवाली थाने में शिकायत की।
Created On :   31 Aug 2023 3:29 PM IST