- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस के छापे में नायलॉन मांजे के...
क्राइम: पुलिस के छापे में नायलॉन मांजे के 21 बंडल जब्त, मामले में आरोपी गिरफ्तार-वाहन जब्त
- नायलॉन मांजे के 21 बंडल जब्त, आरोपी गिरफ्तार
- चाकूधारी युवक को पीछा कर पुलिस ने दबोचा
- मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रताप नगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक विक्रेता को प्रतिबंधित नायलॉन मांजा सहित दबोच लिया। उससे दोपहिया वाहन भी जब्त किया। आरोपी मांजा विक्रेता रितिक दिलीप हेमनानी (33), सिंधी कॉलोनी निवासी है। रितिक अपने दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-डी.क्यू.-7253) पर नायलॉन मांजा ले जा रहा था, ताकि मकर संक्राति के दौरान वह मांजा बेच सके, लेकिन वह इसमें सफल होता उसके पूर्व ही पुलिस को इसकी गुप्त जानकारी मिल गई। बरामद वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर सिंधी कालोनी में ही उसे दबोच लिया। तलाशी के दाैरान नायलॉन मांजे के 21 बंडल बरामद किए। मांजा और वाहन, ऐसा कुल 25 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ पर्यावरण सुरक्षा कानून 188 की उप धारा 5,15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
चाकूधारी युवक को पीछा कर पुलिस ने दबोचा
उधर पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को पुलिस ने पीछा कर दबोचा और उससे चाकू बरामद किया। आरोपी अमोल उर्फ इंडिस्पो भीमराव हाड़के (22) रामबाग में किराए से रहता है। रविवार की शाम को इमामवाड़ा थाने के गश्ती दल को देखकर वह भागने लगा, तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पीछा कर कुछ अंतराल पर ही उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उससे 500 रुपए कीमत का चाकू जब्त किया। उसे गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए हुड़केश्वर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा। रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। आरोपियों में रितेश मोंटू रमेश सोनकुसरे (25), उल्हास नगर, अंकुश बंडुजी मडके (28), माजरी और प्रतीक उर्फ शुभम हंसराज फुलझेले (25), बालाजी नगर निवासी शामिल है। वे मित्र हैं, और मजदूरी करते हैं। 3 और 4 जनवरी की दरमियानी रात आरोपियों ने बेसा रोड स्थित निवास को-ऑपरेटिव सोसायटी के मंदिर में प्रवेश किया और साउंड सिस्टम और करीब 1800 रुपए नकद चुरा लिए थे। परिसर में रहने वाले प्रवीण सिंह (25) की शिकायत पर हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था।
संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पकड़े गए थे
जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार की रात संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे। सख्ती बरतने पर उन्होंने मंदिर के अलावा वाहन चुराने की भी बात बताई। रविवार को अदालत में पेश आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से दो दोपहिया वाहन सहित अन्य माल जब्त किया गया। रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को उन्हें फिर अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया गया।
Created On :   9 Jan 2024 3:17 PM GMT