उपलब्धि: जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप में हृदय गर्ग ने तैराकी में हासिल किए 4 पदक

जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप में हृदय गर्ग ने तैराकी में हासिल किए 4 पदक
  • पुणे के डेक्कन जिमखाना में आयोजित की गई थी चैंपियनशिप
  • 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक प्राप्त किये
  • जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप नेशनल्स में मिलेगा मौका

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर के 14 वर्षीय तैराक हृदय केतन गर्ग ने भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य 50वीं जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप 2024 (तैराकी) में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हृदय श्रीकृष्ण नगर स्थित भवंस बी पी विद्या मंदिर का छात्र है। यह चैंपियनशिप 19 से 21 जुलाई तक पुणे के डेक्कन जिमखाना में आयोजित की गई थी। हृदय के प्रदर्शन के कारण उसे चार पदक मिले। उसने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में बॉयज की 2 श्रेणी में तीन कांस्य पदक हासिल किए। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने हृदय को अगस्त 2024 में ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली आगामी जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप नेशनल्स में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। हृदय ने सफलता का श्रेय उसके माता-पिता डॉ. केतन और डॉ. नेहा गर्ग के समर्थन के साथ-साथ उसके गुरु और प्रशिक्षक नितिन मालवाडे, रोशन चौधरी, प्रवीण लमखड़े, युरवेश दुबे और शुभचिंतकों के मार्गदर्शन को दिया है।

"मरता क्या न करता' नाटक का मंचन 25 को : महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा प्रायोजित और प्रयास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था और तेजस्विनी महिला मंच द्वारा प्रस्तुत, "मरता क्या न करता’ इस दो भाग के कॉमेडी नाटक का मंचन गुरुवार, 25 जुलाई को शाम 6 बजे किया जाएगा। लक्ष्मी नगर स्थित साइंटिफिक हॉल में होने वाले इस नाटक की लेखक और निर्देशक प्रियंका शक्ति ठाकुर हैं। सह-निर्माता सोनू जेसवानी और रुचिता चिलबुले सह-निर्देशक हैं।

शांतनु ठेंगड़ी, अंकिता पोहेकर, प्रणाली राऊत, सौरभ मसराम, निकिता ठाकुर, अश्विनी मांडवकर, रौनक पलसापुरे और श्रुतिका निकोड विभिन्न भूमिका निभाएंगे । संगीत संयोजन अनिल इंदाने, वेशभूषा लालजी श्रीवास, प्रकाश योजना शिव शंकर मालोदे स्टेज डेकोरेशन स्वप्निल बोहटे संभाल रहे हैं। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रगति पाटील, सामाजिक कार्यकर्ता सविता मते और किरण मुंदड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। मंच संचालन डॉ. विजेंद्र बत्रा करेंगे। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी निदेशक डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर नाटक का आनंद लें।

Created On :   23 July 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story