पुलिस की सतर्कता से 13 मवेशियों को छुड़ाया

पुलिस की सतर्कता से 13 मवेशियों को छुड़ाया
  • मवेशियों को छुड़ाया
  • पुलिस की सतर्कता

डिजिटल डेस्क, मौदा। पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक पराग पोटे के मार्गदर्शन में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात मौदा पुलिस स्टेशन के पथक अधिकारी संदीप कडू, गणेश मुदमाड़ी, रुपेश महादुले, दीपक दरोडे को पेट्रोलिंग के दौरान आदि महालगांव परिसर में अवैध रूप से मवेशी परिवहन करने की सूचना मिली। जिसके आधार पर जाल बिछाया गया। जांच के दौरान पिकअप क्रमांक एमएच-40, बीएल-7745 की तलाशी लेने पर करीब 13 मवेशी निर्दयतापूर्वक बंधे दिखाई दिए। पुलिस ने वाहन सहित कुल 7 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच मौदा पुलिस कर रही है।


Created On :   22 Oct 2023 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story