उत्पात: युवकों ने स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर फिर पुजारी पर किया छूरे से हमला

युवकों ने स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर फिर पुजारी पर किया छूरे से हमला
  • लालजी पाड़ा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर युवकों का उत्पात
  • स्कूटर को मारी जोरदार टक्कर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कांदिवली पश्चिम के लालजी पाडा में रविवार रात रोड रेज की घटना में दो लोग घायल हो गए। यह घटना जहां हुई वहां से लालजी पाड़ा पुलिस चौकी सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर है। यह घटना स्कूटी को टक्कर मारने से शुरू हुई जिसके बाद युवकों की टोली ने पीड़ित पंडित आशीष दूबे और उनके रिश्तेदार पर हमला कर दिया और छारा मारकर लहू लुहान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रविवार रात 10 बजे के लगभग पंडित आशीष कुमार दूबे और उनके साले अजित अग्निहोत्री स्कूटर से घर लौट रहे थे। वे वृंदावन टावर पर पहुंचे थे कि पीछे से स्कूटर पर सवार युवक ने उन्हें जोर से टक्कर मार दिया। जिससे आशीष का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। इसके बाद टक्कर मारनेवालों से जब पूछताछ की तो वे धमकी देते हुए वहां से चले गए। इसके बाद आशीष और उनके रिश्तेदार अजित भी फिर अपनी स्कूटर से घर की ओर निकल गए। इसी बीच लालजी पाड़ा जंक्शन पर मोटरसाइकिल से आए युवकों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। इस दौरान एक ने आशीष पर छूरा चला दिया। जिसमें उन्हें चोट आई और वे लहू लुहान हो गए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर सरेआम छूरा चलने की इस घटना से लोगों में डर पसर गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कांदिवली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर घनोरे ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिनके नाम प्रथम दिगंबर खिल्लारे और छोटू मनियारहैं। इस मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   19 Aug 2024 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story