कोकण वासियों को गणेशोत्सव से पहले मिलेगी खुशखबरी, मुंबई-गोवा हाइवे की एक लेन का काम हो जाएगा पूरा

कोकण वासियों को गणेशोत्सव से पहले मिलेगी खुशखबरी, मुंबई-गोवा हाइवे की एक लेन का काम हो जाएगा पूरा
  • मुंबई से चिपी रोजाना 4 उड़ानों की योजना
  • चिपी एयरपोर्ट के लिए अब रोजाना 4 उड़ानें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में रहने वाले कोकण वासियों के लिए गणेशोत्सव से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। एक ओर मुंबई से सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ने वाली है वहीं दूसरी ओर मुंबई-गोवा हाईवे की एक लेन भी गणेशोत्सव से पहले शुरू हो जाएगी। सार्वजनिक बांधकाम मंत्री और सिंधुदुर्ग के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण ने मंगलवार को मंत्रालय में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। चव्हाण ने कहा कि सड़क और हवाई यातायात के सुचारु रुप से शुरू होने के बाद राज्य में पर्यटन के मौकों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।रविंद्र चव्हाण ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम पिछले कई साल से रुका हुआ था लेकिन जब से राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार ने कमान संभाली है तभी से इस हाईवे के निर्माण कार्य में तेजी आई है। चव्हाण ने कहा कि पनवेल से 84 किलोमीटर के आगे की सड़क ग्रामीणों के विरोध के चलते पूरी नहीं हो सकी थी। जिसके बाद सरकार ने उन्हें पर्याप्त मुआवजा देकर इस पट्टे के सड़क निर्माण कार्य में तेजी से काम कराया है। चव्हाण ने कहा कि बारिश में भी हाईवे के निर्माण का कार्य नई तकनीक का इस्तेमाल करके किया जा रहा है। मुंबई गोवा हाईवे का पूरा कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

चिपी एयरपोर्ट के लिए अब रोजाना 4 उड़ानें

इस समय मुंबई से चिपी एयरपोर्ट के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें ही हैं, जिन्हें गणेशोत्सव से पहले चार कर दिया जाएगा। चव्हाण ने कहा कि मुंबई से चिपी एयरपोर्ट के लिए एक विमान कंपनी से बातचीत चल रही है और वह प्रतिदिन चार उड़ानों के लिए तैयार है, बस केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। सड़क मार्ग खराब और पर्याप्त उड़ानें नहीं होने से मुंबई से कोकण जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में सड़क और हवाई मार्ग के सुचारू रूप से शुरू होने से कोकण में पर्यटन के मौके और बढ़ जाएंगे।

Created On :   1 Aug 2023 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story