मनोरंजन में जहां: चीन में भारतीय सिनेमा से हटा बैन, अब रिलीज होंगी फिल्में और वेब सीरीज

चीन में भारतीय सिनेमा से हटा बैन, अब रिलीज होंगी फिल्में और वेब सीरीज
  • भारत-चीन सीमा विवाद के कारण रिलीज नहीं हो पाईं फिल्में
  • बीजिंग में हुआ औपचारिक हस्ताक्षर समारोह
  • भारतीय फिल्मों को खूब पसंद करते हैं चीनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन देश की भाषा भले ही अलग हो लेकिन भारतीय फिल्मों को यहां खूब पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से चीन में भारतीय फिल्में भारत-चीन सीमा विवाद के कारण रिलीज नहीं हो पाईं। लेकिन अब माउंटेन रिवर फिल्म्स की पहल से चीन की सरकार ने भारतीय फिल्मों की रिलीज पर लगी रोक हटा ली है। भारत की माउंटेन रिवर फिल्म्स ने चाइना इंटरकॉन्टिनेंटल कम्युनिकेशन सेंटर के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत चीन में भारत की फिल्में, रेडियो, और टीवी के कंटेंट को अब दिखाया जा सकेगा। इसके साथ ही चीन की फिल्में भी अब भारत में रिलीज हो सकेंगीं।

बता दें कि यह साझेदारी पिछले एक साल से चाइना इंटरकॉन्टिनेंटल कम्युनिकेशन सेंटर(सीआईसीसी) से हो रही चर्चा के बाद संभव हुई है। यह औपचारिक हस्ताक्षर समारोह 23 अगस्त, 2024 को बीजिंग, चीन में सीआईसीसी के मुख्यालय में हुआ। इस अवसर पर उच्च-स्तरीय चीनी अधिकारी और माउंटेन रिवर फिल्म्स के प्रबंध निदेशक चंद्रा के. झा भी उपस्थित थे। माउंटेन रिवर फिल्म्स की पहल चीनी बाजार में भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भारतीय कंटेंट को आज ग्लोबल प्लेटफार्म पर काफी पसंद किया जाता है। साल 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के चलते चीन में भारत की फिल्मों पर रोक लगा दी गयी लेकिन साल 2022 में सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को रिलीज किया गया था। तब से अब तक एक भी भारतीय फिल्म चीन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है। अब चीन के सरकारी फिल्म डिवीजन सीआईसीसी की मदद से फिर से भारतीय फिल्में चीन के थिएटरों में रिलीज हो पाएंगीं।

सीआईसीसी के उप-निदेशक श्री कुई बिनझेन ने इस मौके पर कहा, दोनों देशों के बीच रेडियो और टेलीविजन व्यवसाय के हस्ताक्षर से मीडिया आदान-प्रदान, फिल्म और टीवी सहयोग में एक नया अध्याय जुड़ा है। आने वाले दिनों में हम अच्छी फिल्में, ड्रामा, एनीमेशन, और अन्य कार्यक्रमों का प्रसारण करेंगे। माउंटेन रिवर फिल्म्स के सीईओ चंद्रा के. झा ने कहा ,चीन और भारत का दुनिया भर में सबसे बड़ा सिनेमा बाजार हैं। दुर्भाग्यवश, कोविड के बाद इन दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे लेकिन इस समझौते से कई सकारात्मक रास्ते खुलेंगे। मुझे उम्मीद है कि चीनी दर्शक एक बार फिर से भारत की फिल्मों को देख सकेंगे।

चीन में दंगल ने सबसे ज्यादा कमाई की थी : चाइना दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म मार्केट है। 2016 तक चाइना में हर साल विदेश की करीब 34 फिल्में रिलीज होती थीं, जिनमें भारत की महज एक या दो फिल्में थीं, लेकिन दंगल की कामयाबी के बाद चाइना में हर साल भारत की करीब 5-10 फिल्में रिलीज होने लगीं। कुल 4400 स्क्रीन वाला चाइना भारतीय फिल्मों के लिए सबसे बड़ा मार्केट था। भारत की दूसरी सबसे कमी वाली फिल्म दंगल ने दुनियाभर में 2024 करोड़ कमाए थे, जिनमें से भारत का कलेक्शन सिर्फ 538 और चाइना का कलेक्शन 1400 करोड़ था। बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी भी हैं जो भारत से ज्यादा चाइना से कमाई कर चुकी हैं।


Created On :   24 Aug 2024 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story