विजय वडेट्टीवार बने विधानसभा में विपक्ष के नेता

विजय वडेट्टीवार बने विधानसभा में विपक्ष के नेता
  • विधानसभा अध्यक्ष ने किया विधानसभा में एलान
  • सरकार की कमियों पर ध्यान रख सकेंगे वडेट्टीवार- शिंदे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार को गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा का नया विपक्ष का नेता चुना गया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विजय वडेट्टीवार के नाम का एलान किया। अजित पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद से विपक्ष के नेता का पद खाली था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वडेट्टीवार की तारीफ करते हुए कहा कि वह भले ही विपक्ष के नेता होंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार की कमियों पर ध्यान रख सकेंगे। वडेट्टीवार की नियुक्ति मानसून सत्र खत्म होने से एक दिन पहले ही हुई है।

विजय वडेट्टीवार के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के एलान के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार उन्हें नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी तक लेकर गए। इस मौके पर अजित पवार ने जब वडेट्टीवार को शुभकामनाएं दीं तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। क्योंकि वडेट्टीवार से पहले विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी अजित पवार के ही पास थी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वडेट्टीवार को नेता प्रतिपक्ष बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह वर्क फ्रॉम होम कार्य नहीं करेंगे। शिंदे ने कहा वह पहले शिवसेना में रह चुके हैं और जमीनी स्तर के नेता हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की किसी मामले में चूक हुई तो फिर वडेट्टीवार सरकार को विरोधी पक्ष नेता के तौर पर सुधारने के लिए मौजूद रहेंगे।

वडेट्टीवार को शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जब वह बोलते हैं तो उन्हें माइक की जरूरत नहीं पड़ती है। फडणवीस ने कहा कि वडेट्टीवार की लोगों में पैठ इतनी मजबूत है कि एक बार हमने उन्हें चुनाव में हराने के सभी जतन कर लिए थे, लेकिन हम उन्हें हरा नहीं पाए थे।

पूरे सदन का धन्यवाद देते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भले ही उनके बारे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अच्छी-अच्छी बातें कही हों लेकिन वह महाराष्ट्र की जनता के हितों के लिए विधानसभा में उनकी आवाज और जोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि किसानों की हर संभव सहायता की जाए।

Created On :   3 Aug 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story