विधानसभा प्रश्नोत्तर : भ्रष्ट शिक्षा अधिकारियों की जांच अब ईडी करेगी

विधानसभा प्रश्नोत्तर : भ्रष्ट शिक्षा अधिकारियों की जांच अब ईडी करेगी
  • घूसखोरी के मामले
  • भ्रष्ट शिक्षा अधिकारियों की जांच
  • जांच अब ईडी करेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. घूसखोरी के मामले में पकड़े गए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कुछ मामलों में आय से अधिक संपत्ति की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए की जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी विधानसभा में गुरुवार को राकांपा विधायक रोहित पवार, अबू आसिम आजमी और पृथ्वीराज चव्हाण के सवाल के जवाब में दी। फडणवीस ने कहा कि नियमों के मुताबिक जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार करता है, नियमों के अनुसार वह अधिकारी नौ महीने बाद दोबारा नौकरी में वापस आ जाते हैं। फडणवीस ने कहा कि एसीबी द्वारा पकड़े गए शिक्षा अधिकारियों पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है इसको लेकर कानून में बदलाव पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

राकांपा विधायक रोहित पवार ने शिक्षा विभाग के आयुक्त के पुणे दफ्तर में अधिकारियों के तबादले- पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा में प्रश्न पूछा था। रोहित ने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों के तबादलों के अलग-अलग रेट तय हैं। फडणवीस ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि एसीबी द्वारा पकड़े गए शिक्षा अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच ईडी के जरिए कराई जानी चाहिए। जिस पर फडणवीस ने कहा कि सरकार कुछ मामलों की जांच ईडी से कराने की सिफारिश करेगी। अभी तक इस तरह के मामलों की जांच एसीबी ही करती रही है।

सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने अंजुमन इस्लाम स्कूल गोवंडी में अध्यापक की नियुक्ति के लिए अधिकारी पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया। इस फडणवीस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि स्कूल वाले भी 30-40 लाख लेकर अध्यापक की भर्ती कर रहे हैं। यह भी देखना होगा। लेकिन फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी।

Created On :   27 July 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story