वडेट्टीवार को मिल सकता है नेता विपक्ष का पद, सदन में अभी तक नहीं हुई घोषणा

वडेट्टीवार को मिल सकता है नेता विपक्ष का पद, सदन में अभी तक नहीं हुई घोषणा
  • दो दिनों में एलान नहीं हुआ तो करना पड़ेगा 6 महिने इंतजार
  • वडेट्टीवार को मिल सकता है नेता विपक्ष का पद

डिजिटल डेस्क, मुंबई, दिलीप जाधव। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा में विपक्ष क नेता पद के लिए विधायक विजय वडेट्टीवार का नाम तय किया पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिल सकी। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र सौंप कर वडेट्टीवार को विधानसभा मे विपक्ष का नेता बनाने की मांग की थी। पर बुधवार को सदन में विपक्ष के नेता की नियुक्ति को लेकर घोषणा नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को विधानसभा सदन में विपक्ष के नेता की नियुक्ति का एलान हो सकता है।

राकांपा में बगावत के बाद विपक्ष के नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है। इस लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ इस पद के लिए वडेट्टीवार को चुना गया है। चार दिनों के अवकाश के बाद बुधवार से मानसून सत्र अधिवेशन की फिर से शुरुआत हुई तो विपक्ष को उम्मीद थी कि सदन मे नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो जाएगी पर ऐसा नहीं हो सका। 4 अगस्त, शुक्रवार को सत्रावसान हो जाएगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दो दिनों में विपक्ष के नेता की घोषणा नहीं हुई दिसंबर में होने वाले नागपुर के शीतकालिन सत्र तक इंतजार करना होगा।

विपक्ष के नेता वाले कार्यालय पर अजित का कब्जा

विधानभवन स्थित नेता विपक्ष के कार्यालय पर फिलहाल उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कब्जा है। बतौर नेता विपक्ष उन्हें यह कार्यालय आवंटित किया गया था। अधिवेशन से ठीक पहले वे सरकार में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री बन गए। आनन-फानन में उनके लिए विधानभवन में नया कार्यालय नहीं बनाया जा सका। इस लिए वे अपने पुराने कार्यालय में ही बैठ रहे हैं। फिलहाल वडेट्टीवार के लिए अस्थाई तौर पर दो दिनों के लिए विधानभवन में अन्य कार्यालय देने की तैयारी है।

Created On :   2 Aug 2023 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story