जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक अगस्त में होगी- गावित

जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक अगस्त में होगी- गावित
  • जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक
  • परिषद की बैठक अगस्त में होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। इस बैठक में आदिवासी समुदाय के सभी विधायकों को भी बुलाया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने यह आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में शिवसेना (उद्धव गुट) के सदस्य आमश्या पाडवी ने जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हर छह महीने में एक बार होना चाहिए। लेकिन 11 फरवरी 2019 के बाद एक भी बैठक नहीं हो पाई है। इसके जवाब में गावित ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट खत्म होने के बाद 23 जून 2022 को बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणवश बैठक रद्द कर दी गई थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक तय की गई है।

1450 स्कूलों में सौर संयंत्र स्थापित - फडणवीस

प्रदेश में साल 2019-20 से अभी तक 1450 स्कूलों और महाविद्यालयों में सौर संयंत्र स्थापित किया गया है। इससे 5 हजार 665 किलो वॉट क्षमता की सौर ऊर्जा संयंत्र कार्यरत है। विधान परिषद में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। निर्दलीय सदस्य किरण सरनाईक ने इस संबंध में सवाल पूछा था। फडणवीस ने बताया कि अपारंपरिक ऊर्जा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार शिक्षा संस्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाता है।



Created On :   25 July 2023 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story