रेल सुविधाएं: मुंबई से नागपुर का सफर होगा सुरक्षित, सेवाग्राम एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच

मुंबई से नागपुर का सफर होगा सुरक्षित, सेवाग्राम एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच
  • आईसीएफ कोचों की तुलना में हल्का और लंबा
  • सेवाग्राम एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच
  • काफी सुरक्षित होगा मुंबई से नागपुर का सफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से नागपुर के बीच चलने वाली सेवाग्राम एक्सप्रेस का सफर अब और भी सुरक्षित होगा। रेलवे ने इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन (अप - डाउन) अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी। मध्य रेलवे 12140 नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस का पहला रैक नागपुर से एलएचबी कोचों के साथ 25 मई 2024 को जबकि 12139 सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस दिनांक 26 मई 2024 से चलना शुरू करेगी।

12140 नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस का दूसरा रैक नागपुर से एलएचबी कोचों के साथ 26 मई से जबकि 12139 सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस 27 मई 2024 से चलेगी।

एलएचबी रेक की खासियत

लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच जर्मनी के लिंके-हॉफमैन-बुश द्वारा विकसित एक यात्री कोच है। इसे भारतीय रेलवे द्वारा अपनाया गया है और कपूरथला, चेन्नई और रायबरेली में रेल कोच निर्माण इकाइयों द्वारा उत्पादित किया गया है।

पारंपरिक आईसीएफ रेक की तुलना में इसके कई फायदे हैं

• आईसीएफ कोचों की तुलना में हल्का और लंबा

• बेहतर गति

• सुरक्षित (पटरी से उतरने की स्थिति में वे बगल वाले डिब्बे पर नहीं चढ़ते)

• बैठने की क्षमता में वृद्धि

• बायो टॉयलेट से सुसज्जित

• उच्च गति पर कुशल ब्रेकिंग

• बेहतर एयर कंडीशनिंग

• किफायती और कम रखरखाव लागत

आपको बता दें मुंबई CSMT नागपुर सेवाग्राम सुपरफास्ट एक्सप्रेस कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, बडनेरा जंक्शन, वर्धा जंक्शन से नागपुर जंक्शन तक चलती है।

12140A - सेवाग्राम एक्सप्रेस, सप्ताह के 7 दिन NGP (नागपुर जंक्शन) से CSMT (छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस) तक चलती है। 12140A mail express ट्रेन, नागपुर जंक्शन से 08:50 बजे निकलती है और 11:40 बजे छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचती है।

Created On :   28 Jan 2024 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story