- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दूसरे चरण में महाराष्ट्र के 8...
लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में महाराष्ट्र के 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए हुए कुल 477 नामांकन
- लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण
- महाराष्ट्र के 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 477 नामांकन
- केरल में 20 सीटों के लिए 500 नामांकन भरे गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर संसदीय सीट से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। दूसरे चरण में महाराष्ट्र में 8 संसदीय सीटों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के लिए अधिकतम 477 नामांकन भरे गए। नामांकन पत्रों की जांच में 299 वैध पाए गए। उम्मीदवारी वापसी के बाद इन सीटों के लिए 204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। आयोग के मुताबिक प्रदेश के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।
26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए इन राज्यों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे। दाखिल नामांकनों की जांच में 1428 नामांकन वैध पाए गए। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल थी।
चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल दाखिल 2633 नामांकन पत्र में से 1428 वैध पाए गए। उम्मीदवारी वापसी के बाद संख्या 1206 रह गई। राज्यवार आंकडों के मुताबिक इस चरण में असम 61, बिहार 50, छत्तीसगढ़ 41, जम्मू-कश्मीर 22, कर्नाटक 247, केरल 194, मध्य प्रदेश 88, महाराष्ट्र 204, राजस्थान 152, त्रिपुरा 9, उत्तर प्रदेश 91 और पश्चिम बंगाल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
केरल में 20 सीटों के लिए 500 नामांकन भरे गए
दूसरे चरण में केरल में 20 लोकसभा सीटों के लिए अधिकतम 500 नामांकन किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन है।
पहले चरण में 21 राज्यों में 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Created On :   10 April 2024 2:09 PM GMT