महाराष्ट्र: 5 भाजपा सांसदों के टिकट पर चली कैची, नागपुर से गडकरी- गोयल को मुंबई उत्तर से टिकट

5 भाजपा सांसदों के टिकट पर चली कैची, नागपुर से गडकरी- गोयल को मुंबई उत्तर से टिकट
  • महायुति में सीटों का बंटवारा नहीं लेकिन भाजपा ने जारी की लिस्ट
  • खड़से की बहू रक्षा को रावेर से फिर उम्मीदवारी, पीयूष गोयल को उत्तर मुंबई से मिला टिकट
  • मुंबई के दो सांसदों शेट्टी-कोटक का टिकट कटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में महाराष्ट्र के 20, मध्यप्रदेश के पांच, गुजरात के सात, हरियाणा के छह, हिमाचल प्रदेश के दो, कर्नाटक के 20, तेलंगाना के छह, दिल्ली के दो, दादरा एवं नगर हवेली के एक, त्रिपुरा के एक और उत्तराखंड के दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी को फिर से नागपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है तो केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से अपना भाग्य आजमाएंगे। गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से तो प्रल्हाद जोशी को कर्नाटक के धारवाड़ से उम्मीदवार बनाया है। एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहरलाल खट्टर करनाल सीट से ताल ठोकेंगे।

चंद्रपुर से मुंगंटीवार को मिली उम्मीदवारी

भाजपा ने दूसरी सूची में महाराष्ट्र से जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें नागपुर से नितीन गडकरी, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, डिंडोरी से डॉ भारती पवार, जालना से रावसाहेब दादाराव दानवे, भिवंडी से कपिल पाटील, मुंबई उत्तर-पूर्व से मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर मोहोल, नंदूरबार से डॉ हिना गाविट, धुले से डॉ सुभाष भामरे, जलगांव से स्मिता वाघ, रावेर से रक्षा खडसे, वर्धा से रामदास तड़स, अकोला से अनूप धोत्रे, नांदेड़ से प्रतापराव चिखलिकर, अहमदनगर से सुजय विखे पाटील, बीड से पंकजा मुंडे, लातूर से सुधाकर श्रृंगारे, माढा से रणजीत नाईक निंबालकर और सांगली से संजय काका पाटील का नाम शामिल है।

नकुल नाथ को टक्कर देंगे विवेक ‘बंटी’ साहू

दूसरी सूची में मध्यप्रदेश की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है। इनमें बालाघाट से डॉ भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंंकर लालवानी का नाम शामिल है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी को उत्तराखंड के गढ़वाल सीट से तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार से चुनावी मैंदान में उतारा गया है।

महाराष्ट्र के पांच भाजपा सांसदों के टिकट पर चली कैची

भले ही महायुति अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है पर भाजपा ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा ने बुधवार को राज्य की 20 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। उत्तर मुंबई से दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उम्मीदवारी दी गई है, जबकि बीड से प्रीतम मुंडे का टिकट काटकर उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे को उम्मीदवारी दी गई है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम राकांपा (शरद) विधायक एकनाथ खडसे की बहु रक्षा खडसे का जिन्हें फिर से रावेर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी दी गई है। जबकि मुंबई उत्तर पूर्व से भाजपा सांसद मनोज कोटक का टिकट काट कर भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा का उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा द्वारा जारी की गई 20 उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं के भी नाम हैं। जिनमें नंदुरबार से डॉ हिना गावित, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा खड़से, डिंडोरी से भारती पवार, बीड से पंकजा मुंडे का नाम शामिल है। जिन पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें अकोला के सांसद संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे को उम्मीदवार बनाया गया है। जातीय समीकरण देखते हुए तीन का बार सांसद धोत्रे के परिवार पर पार्टी विश्वास जताया है। जबकि उत्तर मुंबई से लगातार दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी की जगह केंद्रीय पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है।

कोटक की जगह मिहिर

मुंबई में कुछ दिनों पहले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने दफ्तर का उदघाटन करने वाले मनोज कोटक का टिकट काटकर विधायक मिहिर कोटेचा को मुंबई उत्तर-पूर्व की उम्मीदवारी दी गई है। इस पर कोटक के समर्थकों में गुस्सा देखा जा रहा है। उनके समर्थकों को कोटक का टिकट कटने की उम्मीद नहीं थी। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि बीड़ से पंकजा मुंडे को टिकट दिया जा सकता है आखिर में उन्हें भी उनकी बहन प्रीतम मुंडे की जगह उम्मीदवारी दी गई है।

पुणे से देवधर को नहीं मिली उम्मीदवारी

दो दिन पहले यवतमाल के दौरे पर पहुंचे शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा की पहली चुनावी लिस्ट में महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी का नाम नहीं होने के चलते उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन भाजपा की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से गडकरी पर ही विश्वास जताया है और उन्हें नागपुर से टिकट दिया है। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के करीबी सुनील देवधर को पुणे से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। देवधर पिछले कई महिनों से पुणे में कार्य कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देते हुए पुणे के महापौर रहे मुरलीधर मोहोल पर विश्वास जताया है।

महाराष्ट्र से नेताओं के तीन रिश्तेदारों को भी टिकट दिया गया है। राज्य सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील के बेटे सुजय विखे-पाटील को अहमदनगर से फिर से उम्मीदवारी दी गई है, जबकि तीन बार के सांसद संजय धोत्रे के बेटे को अकोला से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीड से प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे को उम्मीदवारी दी गई है। महाराष्ट्र के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के इंकार के बावजूद पार्टी ने उन्हें चंद्रपुर से उम्मीदवार बनाया है।

बहू को टिकट मिलने के बाद क्या एकनाथ खड़से भी भाजपा में आएंगे?

एकनाथ खडसे के भाजपा छोड़ने के बाद शरद गुट में शामिल होने के बावजूद भाजपा ने उनकी बहू रक्षा खड़से को रावेर से टिकट दिया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि एकनाथ खड़से भी आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि एकनाथ पिछले काफी समय से भाजपा के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी बहु को भाजपा से उम्मीदवारी मिलने पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता आश्चर्यचकित हैं।

Created On :   13 March 2024 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story