- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाआघाडी में सीटों के बंटवारे पर...
रणनीति मुकम्मल!: महाआघाडी में सीटों के बंटवारे पर जल्द बन सकती है बात, फार्मुले पर हुई चर्चा
- तीनों ही दलों में सीटों के बंटवारे के फार्मुले पर हुई चर्चा
- महाआघाडी में सीटों के बंटवारे पर जल्द बन सकती है बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। खबर है कि महाआघाडी गठबंधन में इस बार कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में दिखाई देने जा रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि कांग्रेस ने राज्य में 120 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस नेता ने यह भी कहा कि गणेश उत्सव के बाद एक बार फिर से महाआघाडी के दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक शुरू हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) के वरिष्ठ नेताओं से दो दिन पहले फोन पर चर्चा हुई। जिसमें कांग्रेस ने 121 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। इस चर्चा में उद्धव गुट ने 85 और शरद गुट ने 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं। इसका मतलब साफ है कि अगर तीनों ही दल अपने-अपने दावों पर बने रहते हैं तो फिर महाआघाडी के नेताओं में सीटों का जल्द ही बंटवारा हो सकता है। खबर है कि महाआघाडी के तीनों दलों ने गठबंधन के छोटे दलों को 10 से 12 सीटें छोड़ने का फैसला किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगले दो दिनों में फिर से महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक होगी। उस बैठक में जिन सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है, उन पर चर्चा होगी। पटोले ने कहा कि इसके अलावा मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से कुछ सीटों पर शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) ने अपना दावा ठोका है। लेकिन आगामी बैठक में इसे भी हल कर लिया जाएगा। पटोले ने कहा कि उद्धव गुट ने पिछले दो-तीन दिनों में कुछ नरम रुख दिखाया है। इसलिए आघाडी के दलों में जल्द ही सीटों का बंटवारा देखने को मिल सकता है।
Created On :   16 Sept 2024 8:56 PM IST