- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- काम के समय कर्मचारी नहीं देख सकते...
आदेश :: काम के समय कर्मचारी नहीं देख सकते यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम
- अस्पताल के अधीक्षक ने अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जारी किया फरमान
- प्रशासनिक कामकाज के लिए ही मोबाइल उपयोग की अनुमति
- कामा अस्पताल प्रशासन का फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार द्वारा संचालित कामा एंड अल्बेल्स अस्पताल के कर्मियों के लिए अधीक्षक ने फरमान जारी किया है। इसके तहत अस्पताल में काम के समय मोबाइल फोन पर फेसबुक, इंस्टाग्राम,वॉट्सएप और यूट्यूब के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। अपने कार्यालयीन आदेश में अधीक्षक ने मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ प्रशासनिक कामकाज के लिए करने को कहा है।
कामा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. तुषार पालवे ने बताया कि लोगों में मोबाइल पर यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो देखने का चलन बढ़ा है। इस आदत के चलते लोग काम के समय भी रील्स देखते हैं। इससे उनके काम पर असर पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ड्यूटी के दौरान अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया केइस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कामकाज के लिए करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक संदेश भेजने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग एप का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बर्बाद न करें वक्त : अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी पत्र में अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि स्वास्थ्य सेवा एक महत्वपूर्ण सेवा है इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न
होगी कार्रवाई : पत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि डॉ. तुषार ने कार्रवाई का स्वरूप नहीं बताया है। उनका कहना है कि कई बार खाली समय में कर्मचारी-अधिकारी मोबाइल पर सोशल मीडिया पर वक्त बिताते हैं। इस वजह से वे अपनी जिम्मेदारियोंको कैसे बेहतर कर सकते हैं इस पर ध्यान नहीं दे पाते।
Created On :   24 Aug 2024 9:18 PM IST