- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मेडिकल स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत...
सस्पेंड: मेडिकल स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर को किया गया निलंबित
- नायर अस्पताल यौन उत्पीड़न मामला
- मेडिकल स्टूडेंट ने की डीन पर भी कार्रवाई की मांग
- समिति ने जांच में पाया दोषी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई महानगरपालिका (मनपा) द्वारा संचालित नायर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुई अश्लील हरकत के मामले में मनपा प्रशासन ने अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। मनपा प्रशासन ने इस मामले की जांच मनपा मुख्यालय स्तर की ‘यौन उत्पीड़न निवारण समिति' केसुपुर्द कर दी है। प्रशासन ने यह भी साफ कह दिया है कि जांच पूरी होने के बाद समिति के निष्कर्ष के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।हालांकि मेडिकल स्टूडेंट अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर को भी हटाने की मांग कर रहे हैं।
नायर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ फार्माकोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप भेटे ने अश्लील हरकत उनके केबिन में की थी। मार्च में हुई इस शर्मनाक घटना की शिकायत छात्रा ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की रोकथाम के लिए बनी मुख्य आंतरिक शिकायत समिति से की थी। समिति ने अपनी जांच में शिकायत को सच ठहराते हुए डॉ. संदीप भेटे को दोषी पाया था। इस मामले में समिति ने डॉ. संदीप भेटे सहित अन्य एक डॉक्टर और डीन पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। समिति की सिफारिश पर 11 सितंबर को अतिरिक्त मनपा आयुक्त के निर्देश पर मनपा के प्रमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों की संचालक डॉ. नीलम अंद्राडे ने डॉ. संदीप भेटे का तबादला नायर अस्पताल से केईएम अस्पताल कर दिया था। लेकिन शनिवार को प्रशासन ने डॉ. भेटे को निलंबित करने का निर्णय लिया।
अस्पताल की डीन पर भी हो कार्रवाई : नायर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंट ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि डॉ. संदीप भेटे के साथ ही अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर और डॉ. सचिन सातपुते के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मेडिकल स्टूडेंट को इस बात का डर है कि अस्पताल के डीन छात्रा को किसी बहाने अन्य मामले में फंसा सकते हैं।
नेताओं ने की डीन पर कार्रवाई की मांग : राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक्स पोस्टके जरिये इस मामले में डीन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पोस्ट में आरोप लगाया है कि मेडिकल छात्रा के साथ हुई अश्लील हरकत के मामले में अस्पताल के डीन को बचाया जा रहा है। इसके पहले सपा विधायक रईस शेख ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीन पर कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   14 Sept 2024 7:34 PM IST