एसीबी की कार्रवाई: पक्ष में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट अधिकारी ने मांगी 25 लाख रुपए रिश्वत

पक्ष में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट अधिकारी ने मांगी 25 लाख रुपए रिश्वत
  • एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया
  • धोबीतलाव लघुवाद न्यायालय में अनुवादक है आरोपी
  • होटल के मालिकाना हक से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की मुंबई यूनिट ने एलटी मार्ग इलाके में लघुवाद न्यायालय के अधिकारी को 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल चंद्रकांत सावंत (43) लघुवाद अदालत में अनुवादक (दुभाषिक) है। पक्ष में फैसला सुनाने के लिए आरोपी ने होटल मालिक से रिश्वत मांगी थी।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि होटल के मालिकाना हक को लेकर दावा अदालत के विचाराधीन है। इसकी सुनवाई अंतिम चरण में है। मामले का निपटारा पक्ष में करने के लिए सावंत ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। होटल मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीपी शैला कोरडे के मार्गदर्शन में एसीबी के पुलिस निरीक्षक संतोष गुर्जर की टीम ने शिकायत की जांच की। इसके बाद एसीबी की मुंबई यूनिट ने एलटी मार्ग इलाके में मौजूद कामत होटल में जाल बिछाया और सावंत को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर एसीबी जांच कर रही है।

नीलामी घर के गोदाम से ढाई करोड़ की पेंटिंग चोरी, तलाश में जुटी पुलिस : मशहूर पेंटर एसएच रजा की ढाई करोड़ रुपए की पेंटिंग अष्टगुरु नीलामी घर के कालाघोड़ा स्थित गोदाम से चोरी हो गई है। नीलामी करनेवाली कंपनी के प्रबंधक सिद्धांत शेट्‌टी ने एमआरए पुलिस स्टेशन में सोमवार को शिकायत की थी। अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पेंटिंग की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलामी घर के पास करीब दो हजार महंगी पेंटिंग हैं। चोरी हुई पेंटिंग आखिरी बार मार्च, 2022 में देखी गई थी। इसके मालिक इंद्रवीर ने नीलामी फर्म को पेंटिंग को रखने की अनुमति दी थी। इंद्रवीर ने कथित तौर पर ‘प्रकृति’ नामक वह पेंटिंग मांगी थी। खोजबीन में वह पेंटिंग नहीं मिली। पुलिस अष्टगुरु नीलामी घर में काम करने वाले पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों का बयान दर्ज कर रही है। यह पेंटिंग पद्मभूषण चित्रकार एस.एच. रजा ने बनाई थी।

Created On :   11 Sept 2024 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story