- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने सभी 288 सीटों पर...
राजनीति: उद्धव ठाकरे ने सभी 288 सीटों पर संपर्क प्रमुखों को चुनावी तैयारी में लगाया
- सीट बंटवारे में दबाव बनाने की रणनीति
- महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू की
- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक सीट जीती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में राज्य की राजनीतिक कुछ हद का साफ हो गई है। सत्ताधारी महायुति पर विपक्षी गठबंधन महा आघाडी भारी पड़ी है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले सीट बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी के लिए महाआघाड़ी में अभी से दबाव बनाने की रणनीति शुरु हो गई। महा आघाडी के दोनों प्रमुख दलों शिवसेना (उद्धव) व कांग्रेस ने फिलहाल सभी 288 सीटों के लिए तैयारी शुरु की है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। जबकि महा आघाडी में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ कर उद्धव गुट कम सीट जीत सका है। महा आघाडी में शिवसेना (उद्धव) सबसे नुकसान में रही है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद राज्य में आगामी सभी चुनाव महाविकास आघाडी के दलों ने मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है। लेकिन विधान परिषद के चुनाव में ही कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) में समन्वय की कमी देखने को मिली। आघाडी के दलों के नेता हर रोज विधानसभा चुनाव में सीटों का अलग-अलग आंकड़ा बताकर चुनाव लड़ने के दावे कर रहे हैं। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज्य की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के संपर्क प्रमुखों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उद्धव ठाकरे अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैंॽ
लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्य के सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। खास तौर पर महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दी है। उद्धव ठाकरे जहां पिछले कई दिनों से शिवसेना भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकें कर रहे हैं, वहीं राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार बारामती के दौरे पर पहुंचे हैं। बुधवार को शिवसेना भवन में ठाकरे ने राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के संपर्क प्रमुखों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जानकारी मांगी है। उद्धव गुट के एक नेता ने बताया कि बैठक में ठाकरे ने सभी सीटों पर आघाडी के दलों के साथ या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है।
लोसचुनाव में कितने काम आए मित्र दल, उद्धव ने मांगी रिपोर्ट : ठाकरे ने संपर्क प्रमुखों से इस बात की जानकारी भी मांगी है कि बीते लोकसभा चुनाव में आघाडी के दलों के पदाधिकारियों ने क्या उद्धव गुट के लिए काम किया अथवा नहीं? इसके अलावा अगर किसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरता है तो उसकी जीत का समीकरण क्या होगा, इसके अलावा किस क्षेत्र में किस पार्टी का प्रतिनिधित्व ज्यादा है, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा ठाकरे ने सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रमुखों की भी सूची मांगी है एवं उनको विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है। सभी संपर्क प्रमुखों को कहा गया है कि वे अपने-अपने विधानक्षेत्र के लिए मजबूत उम्मीदवार की खोज शुरु कर दें।
Created On :   12 Jun 2024 8:05 PM IST