- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठा समाज के पिछड़ापन को जांचने के...
अभियान: मराठा समाज के पिछड़ापन को जांचने के लिए 23 जनवरी से शुरू होगा सर्वेक्षण
- 31 जनवरी से पहले कर लिया जाएगा पूरा
- सर्वेक्षण के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया
- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा समाज के पिछड़ेपन की जांच के लिए प्रत्यक्ष रूप से सर्वेक्षण का काम 23 जनवरी से शुरू होगा। यह सर्वेक्षण 31 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है। मराठा समाज के पिछड़ेपन की जांच करने का काम राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा। मराठा समाज और सामान्य वर्ग के सर्वेक्षण का काम सरकारी मशीनरी के जरिए पूरा किया जाएगा। आयोग ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया है। 20 जनवरी से जिला और महानगर पालिका के मुख्यालय में तहसील और वार्ड स्तर पर प्रशिक्षकों को सॉफ्टवेयर इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 21 और 22 जनवरी को संबंधित तहसील, वार्ड स्तर पर तहसील और वार्ड के सभी नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वेक्षण के काम के लिए नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को आयोग के जरिए पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
'ऑनलाइन' बिजली बिल भरने वाले 75% पुणेवासी राज्य में अव्वल : महावितरण के बिजली बिलों का भुगतान 'ऑनलाइन' के माध्यम से करने को लेकर बिजली उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पिछले एक साल में पुणे सर्कल में 'ऑनलाइन' बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों की संख्या 3 लाख 5 हजार 300 बढ़ी है। वर्तमान में निम्न दाब श्रेणी के लगभग 21 लाख 38 हजार 350 (74.5 प्रतिशत) घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं अन्य उपभोक्ता प्रतिमाह लगभग 559 करोड़ रूपये के बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे एवं सुरक्षित रूप से 'ऑनलाइन' माध्यम से कर रहे हैं।
महावितरण के पुणे सर्कल के बिजली उपभोक्ता 'ऑनलाइन' भुगतान करने में राज्य में अग्रणी बने हुए हैं। निम्न दाब श्रेणी के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं अन्य के औसतन 28 लाख 70 हजार 989 उपभोक्ता हर माह बिजली बिल का भुगतान करते हैं। इनमें से 74.5 फीसदी यानी 21 लाख 38 हजार 348 उपभोक्ता 'ऑनलाइन' बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 'ऑनलाइन' ग्राहकों की संख्या में 3 लाख 5 हजार की वृद्धि हुई है और भुगतान राशि में भी 129 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
पुणे शहर में 'ऑनलाइन' का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों की संख्या 1 लाख 46 हजार 300 बढ़ गई है और भुगतान राशि भी 59 करोड़ 31 लाख रुपये बढ़ गई है। वर्तमान में 11 लाख 80 हजार 191 (73.6 प्रतिशत) निम्नदाब घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं अन्य उपभोक्ता औसतन 295 करोड़ रूपये प्रतिमाह बिजली बिल का 'ऑनलाइन' भुगतान कर रहे हैं। पिंपरी चिंचवड़ शहर में औसतन 7 लाख 4 हजार 763 कम दबाव वाले बिजली उपभोक्ता हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। इनमें से 5 लाख 63 हजार 85 (80 फीसदी) ग्राहक प्रति माह 151 करोड़ 76 लाख रुपये का भुगतान 'ऑनलाइन' कर रहे हैं। वर्ष 2023 में ग्राहकों की यह संख्या 81 हजार 180 बढ़ गई और 'ऑनलाइन' बिजली बिल भुगतान की राशि 35 करोड़ 74 हजार रुपये बढ़ गई।
Created On :   18 Jan 2024 7:15 PM IST