- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रकाश आंबेडकर की महा आघाडी में...
रणनीति: प्रकाश आंबेडकर की महा आघाडी में नहीं बन रही बात, राऊत बोले मजबूत हो रहा गठबंधन
- महाविकास आघाडी की बैठक में पहुंचे जेडीयू नेता कपिल पाटील
- संजय राऊत बोले मजबूत हो रहा है आघाडी का गठबंधन
- सपा ने मांगी दो सीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई. आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी के दलों की मंगलवार को मुंबई के पांच सितारा होटल में हुई बैठक में कई घटनाक्रम देखने को मिले। तीन दिन पहले ही "इंडिया' गठबंधन छोड़कर बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव कपिल पाटील अभी भी आघाडी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को भी निमंत्रण दिया गया था। वीबीए अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने बैठक में खुद जाने की बजाय अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर को बैठक में शामिल होने के लिए भेजा था। हालांकि पुंडकर ने बैठक शुरू होने के एक घंटे तक बैठक से बाहर बैठाए जाने पर नाराजगी जताई और बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि आघाडी के नेताओं ने वीबीए का अपमान किया है।
बैठक के बाद शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि आघाडी के सभी दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर सही दिशा में बातचीत चल रही है, जिस पर बहुत जल्द फैसला होगा। इसके पहले वीबीए नेता पुंडकर ने आघाडी के नेताओं के सामने पांच प्रमुख मांगे रखी, जिसमें मराठा और ओबीसी आरक्षण के अलावा किसानों के मुद्दे पर आघाडी को अपनी भूमिका साफ करने को कहा। इस बीच महा आघाडी ने संयुक्त रूप से प्रकाश आंबेडकर को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वीबीए के आघाडी में शामिल होने से गठबंधन की ताकत और बढ़ेगी। राऊत ने कहा कि 2 फरवरी को होने वाली आघाडी की अगली बैठक में प्रकाश आंबेडकर खुद शामिल होंगे। इस बैठक में कांग्रेस, राकांपा (शरद), शिवसेना (उद्धव), आप, जेडीयू. सीपीआई व सपा के नेता शामिल हुए।
सपा ने मांगी दो सीट
बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जरूर हुई लेकिन अभी तक आघाडी के सभी दल सीटों के बंटवारे पर किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं। समाजवादी पार्टी के मुंबई अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि उन्होंने आघाडी से दो सीटों की मांग की है। जिसमें एक सीट मालेगांव की है जबकि दूसरी उत्तर मध्य मुंबई की है। आजमी ने कहा कि उन्हें भरोसा है की आघाडी के नेता उनकी मांग पर विचार करेंगे। इस बारे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बातचीत कर रहे हैं।
जेडीयू बिहार में भाजपा के साथ महाराष्ट्र में आघाडी के साथ
तीन दिन पहले ही केंद्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रमुख कपिल पाटील आघाडी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। पाटील ने "दैनिक भास्कर' से कहा कि यह इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं थी, वह आघाडी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पाटील ने कहा कि उन्हें अभी केंद्रीय नेतृत्व से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है, इसलिए वह इस बैठक में शामिल हुए। पाटील ने लोकसभा की एक सीट की मांग की है।
कांग्रेस अकेले लड़ी तो आधी सीटों पर हो जाएगी जमानत जब्त आंबेडकर
वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी तो आधी से ज्यादा सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। मंगलवार को उन्होंने वाशिम में यह भी कहा कि अगर मुस्लिम समाज सोच समझ कर मतदान करे तो बीजेपी को 48 में से 40 सीटों पर बड़ा नुकसान हो सकता है। आंबेडकर ने कहा कि अगर मुस्लिमों ने सही उम्मीदवार को वोट दिया तो भाजपा के 40 फीसदी और कांग्रेस के आधे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। राजनीतिक खेल मुसलमानों के हाथ में रह सकता है। मुसलमानों के पास सेक्युलर पार्टियों के पास जाने का मौका है। अगर शिवसेना, एनसीपी, बीजेपी, कांग्रेस और वंचित अलग-अलग लड़ते हैं तो धर्म की राजनीति खत्म हो जाएगी क्योंकि तब सभी उम्मीदवार हिंदू होंगे। उसके बाद समाज की राजनीति शुरू होगी। ऐसे में जो अपने समुदाय का वोट हासिल कर क्रॉस वोटिंग के लिए कोशिश करेगा। ऐसे उम्मीदवारों को मुसलमानों वोट देना चाहिए। इससे वह उम्मीदवार भाजपा को अच्छी टक्कर दे सकता है। इस बीच आंबेडकर ने ट्वीट कर कहा कि हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष को महा आघाडी की बैठक में सम्मान नहीं दिया गया। इसके बावजूद मैं भाजपा-आरएसएस को हराने के लिए मैं महाआघाडी की अगली बैठक शामिल होऊंगा।
Created On :   30 Jan 2024 10:13 PM IST