लोकसभा में उठाई मांग: सुप्रिया सुले ने कहा - महाराष्ट्र के किसानों का पूरा ऋण माफ हो

सुप्रिया सुले ने कहा - महाराष्ट्र के किसानों का पूरा ऋण माफ हो
  • लोस में कहा- जायजा लेने महाराष्ट्र जाए केन्द्रीय टीम
  • महाराष्ट्र के किसानों का पूरा ऋण माफ हो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार से ओला और सूखे का सामना कर रहे महाराष्ट्र के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारामती सहित कुछ जिलों में ओले पड़े हैं तो कुछ जिले ऐसे हैं, जहां इस साल बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। ऐसे में महाराष्ट्र के किसानों को तत्काल मदद की जरूरत है। सुले ने यह मसला सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर यह है कि महाराष्ट्र का एक हिस्सा बारिश के अभाव में सूखे की चपेट में है तो दूसरा हिस्सा ओला से प्रभावित है। ऐसे में किसानों की हालात विकट है। राकांपा सांसद ने केन्द्र सरकार से मांग की कि इसका जायजा लेने के लिए केन्द्रीय टीम जल्द से जल्द महाराष्ट्र जाए ताकि उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के किसानों को मदद मिल सके। उन्हाेंने कहा कि किसानों का पूरा कर्ज माफ होना चाहिए और उन्हें नया कर्ज भी मिलना चाहिए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत भी बताई।

Created On :   4 Dec 2023 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story